/newsnation/media/media_files/2025/12/07/bigg-boss-19-grand-finale-know-where-when-to-watch-salman-khan-reality-show-2025-12-07-14-20-03.jpg)
Photograph: (Jio Hotstar)
Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 का फिनाले आज आखिरकार आ ही गया है और पूरे दिन से माहौल ऐसा बना हुआ है, जैसे सोशल मीडिया, फैन क्लब्स और टीवी स्क्रीन सब एक ही चीज की धड़कन पर चल रहे हों, क्योंकि सलमान खान की एंट्री से शुरु होकर ट्रॉफी उठाया जाने वाले उस आखिरी पल तक हर दर्शक की नजरें बस इस इंतजार में टिकी हैं कि टॉप 5 में से किसकी किस्मत चमकेगी और कौन इस सीजन का चेहरा बनकर घर जाएगा, और इसी उत्सुकता में लोग ये भी जानने के बेताब हैं कि टीवी के साथ-साथ ओटीटी पर फिनाले कब और कहां लाइव देखा जा सकेगा ताकि कोई भी वो मोमेंट मिस न करे.
रात 9 बजे की टेलीकास्ट होगा
जैसे-जैसे समय बिता जा रहा है, वैसे-वैसे फैंस की धड़कनें तेज होती जा रही है. जी हां, सोशल मीडिया पर लोगों की एक ही चर्चा चल रही है कि, शो लाइव किस ओटीटी पर और किस टाइम पर देखा जा सकेगा, क्योंकि हर किसी की यही ख्वाहिश है कि जब टॉप 5 में से किसी एक का नाम विनर के रूप में लिया जाए तो वो पल मिस न हो. तो आपको हम बता दें, कलर्स टीवी पर रात 9 बजे की टेलीकास्ट से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर मेकर्स ने लाइव स्ट्रीमिंग की कनफर्मेशन दे दी है.
ये भी पढ़ें: देवों के देव महादेव की पार्वती सोनारिका भदौरिया के घर गूंजी किलकारी, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us