Bigg Boss 19 New Logo: सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 19 लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. शो के फैंस इसका बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो के कंटेस्टेंट्स से लेकर कई अन्य नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं. इस, बीच अब मेकर्स ने ‘बिग बॉस 19’ का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है. जिसमें शो का नया लोगो रिवील किया गया है. साथ ही मेकर्स ने ये इशारा किया है कि शो के लिए अब लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. चलिए जानते हैं.
कैसा है बिग बॉस का नया लोगो?
जियोहॉस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बिग बॉस के नए लोगो से पर्दा हटाया है. नए लोगो में बिग बॉस की आंख के अंदर, हरे, नीले, पीले और पिंक कलर के ब्लॉक बनाए गए हैं. बाहर लाइट ब्लू और व्हाइट कलर का टच दिया गया है. इसके अलावा आउटसाइड में लोगो को पर्पल कलर से कवर किया गया है. इसी के साथ मेकर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ' काउंट डाउन हो गया है शुरू होगा chaos अनलॉक सून, स्टे ट्यून्ड'. ऐसे में अब फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है.
कब ऑन एयर होगा शो?
बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, सलमान खान ने 21 जुलाई को बिग बॉस 19 के प्रोमो की शूटिंग पूरी कर ली है. ऐसे में अब जल्द ही शो का प्रोमो रिलीज किया जा सकता है. वहीं, शो की थीम को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार शो की दो थीम होगी, जिनमें से पहली और मेन थीम ‘पोलिटिकल’ होगी और दूसरी ‘रिवाइंड’होगी. इसके अलावा बता दें, हर साल बिग बॉस अक्टूबर में शुरू होता था, लेकिन इस बार ये अगस्त के महीने में लोगों को देखने को मिलेगा. बॉस ताजा खबर के मुताबिक, बिग बॉस 24 अगस्त या फिर 31 अगस्त से ऑन एयर होगा.
ये भी पढ़ें- शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी ने किया ये काम, तेजी से वायरल हुआ वीडियो