Advertisment

Bigg Boss में आई वायरल भाभी ने कभी सलमान पर लगाए थे गंदे आरोप, क्या भाईजान लेंगे बदला?

बिग बॉस 18 शुरू हो चुका है जिसमें एक कंटेस्टेंट वायरल भाभी भी हैं. एक्ट्रेस और सामाजिक कार्यकर्ता हेमा शर्मा को फैंस वायरल भाभी के नाम से जानते हैं. पिछले साल हेमा ने शो के होस्ट सलमान खान पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Hema Sharma salman khan
Advertisment

Hema Sharma Allegation on salman khan: टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस 18' का प्रीमियर हो चुका है. इस शो में सोशल मीडिया स्टार हेमा शर्मा भी कंटेस्टेंट बनकर आई हैं. फैंस हेमा को 'वायरल भाभी' (Viral Bhabhi) के नाम से जानते हैं. उनके डांस और मस्तीभरे वीडियो जमकर वायरल होते हैं. रील्स वीडियो के अलावा हेमा एक एक्ट्रेस भी हैं. शो में हेमा ने रेड साड़ी पहनकर एंट्री ली थी. हेमा जब स्टेज पर आईं तो शो में बुलाने के लिए उन्होंने सलमान खान का शुक्रिया किया था. हालांकि, एक साल पहले वो सलमान के खिलाफ गंदे और चौंका देने वाले आरोप लगाती नजर आई थीं. इन आरोपों के बाद हेमा का सामना सीधे सलमान से हुआ है. 

हेमा शर्मा का पुराना इंटरव्यू वायरल
हेमा शर्मा जबसे बिग बॉस में आई हैं सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया है. इसमें हेमा ने सलमान खान पर गंदे आरोप लगाए थे.  फैंस हैरान हैं कि कैसे वो सलमान पर आरोप लगाकर उनके सामने खड़ी थीं. प्रीमियर आने के बाद हेमा ने सलमान के लिए खास पोस्ट साझा किया और धन्यवाद किया. लेकिन 2023 में उन्होंने सलमान की टीम पर बदसलूकी करने के आरोप लगाए थे. 

मुझे कुत्तों जैसा ट्रीट किया
एक इंटरव्यू में हेमा शर्मा ने सलमान खान और उनकी टीम पर बदसलूकी के आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि वह 'दबंग 3' फिल्म का हिस्सा रही हैं. इसमें उन्होंने शूटिंग की थी. शूटिंग के बाद मैं सलमान सर से मिलना चाहती थी. मैंने करीब 50 लोगों से कहा. मैं सलमान के साथ एक फोटो लेना चाहती थी. हेमा ने आगे बताया कि मैंने पंडित जनार्दन से सलमान से मिलवाने कहा जो पहले बिग बॉस में दिखाई दिए थे. उन्होंने मुझे सलमान खान से मिलवाने का वादा किया. हम वहां गए तो सलमान की टीम ने मेरे साथ बदतमीजी की. मेरे साथ वहां बहुत बुरा व्यवहार किया गया. उन्होंने मेरी बेइज्जती की और मुझे कुत्ते की तरह बाहर फेंक दिया. 

क्या बिग बॉस में सलमान लेंगे बदनामी का बदला
हेमा का ये इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था. अब वह बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट बनकर पहुंच गई हैं. देखते हैं कि बिग बॉस हाउस में रहते हुए वायरल भाभी को भाईजान के गुस्से का सामना करना पड़ेगा. ये भी हो सकता सलमान अपनी बदनामी का बदला लें. 

सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हेमा शर्मा इंस्टाग्राम पर बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. हेमा एक अभिनेत्री, सामाजिक कार्यकर्ता और इंटरनेट सनसनी हैं. उन्होंने दबंग 3, यमला पगला दीवाना फिर से, वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड में एक्टिंग की है. वह टीवी पर भी कई शोज का हिस्सा रही हैं. वायरल भाभी गाजियाबाद की रहने वाली हैं.

 

Viral Bhabhi Viral Bhabhi Dance Video Bigg Boss 18 Hema Sharma Salman Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment