Bigg Boss 18: सलमान के सामने इस कंटेस्टेंट को तेवर दिखाना पड़ा भारी, भाई जान ने लगा दी क्लास

Bigg Boss 18: सलमान खान पिछले हफ्ते जिन कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते नजर आए थे, इस बार उसी की क्लास लगाते दिखें. उन्होंने अविनाश की जमकर क्लाश लगाई. चलिए जानते हैं सलमान ने क्या कुछ कहा-

Bigg Boss 18: सलमान खान पिछले हफ्ते जिन कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते नजर आए थे, इस बार उसी की क्लास लगाते दिखें. उन्होंने अविनाश की जमकर क्लाश लगाई. चलिए जानते हैं सलमान ने क्या कुछ कहा-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 18 (11)

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस हफ्ते जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. शो में कुछ खिलाड़ी एक-दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं. शो में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की ज्यादातर घर वालों से नहीं बन रही हैं, वो हर किसी से लड़ते नजर आ रहे हैं. चाहत पांडे हो, करणवीर, श्रुतिका या भी शिल्पा अविनाश हर किसी से लड़ते नजर आते हैं. ऐसे में वीकेंड का वार बेहद ही धमाकेदार रहा. सलमान खान (Salman Khan) पिछले हफ्ते जिन कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते नजर आए थे, इस बार उसी की क्लास लगाते दिखें. उन्होंने अविनाश की जमकर क्लाश लगाई. चलिए जानते हैं सलमान ने क्या कुछ कहा- 

Advertisment

सलमान ने निकाली अविनाश की हेकड़ी

बिग बॉस 18 के शनिवार के विकेंड के वार में सलमानन ने अविनाश मिश्रा की जमकर क्लास लगाई. सलमान ने कहा- 'अविनाश पिछले हफ्ते आपको गुस्सा क्यों आया था, आपको याद है. क्योंकि आपके कैरेक्टर पर सवाल उठाया जा रहा था. ये कहा गया था कि लड़कियां सेफ फील नहीं करती हैं इस घर में आपकी वजह से, लेकिन आप जब किसी लड़की के कैरेक्टर पर सवाल उठाते हैं नेशनल टेलीविजन पर तो फिर वो क्या है? मेरा अटेंशन पाने के लिए ये सब मत करो, देखो तुमने कहा था कि करण की बॉडी अच्छी है, बार-बार मुझे गीला करोगी, मुझे गीले बालों में देखना चाहती हो तो प्लीज यार ये बस मत करो.' दरअसल, अविनाश के ऊपर चाहत ने पानी फेंक दिया था, जिसके बाद उन्होंने उनसे ये सब बाते कहीं थी, इसलिए सलमान ने उनकी क्लास लगाई. 

खुद का विनाश कर रहे हो- सलमान

सलमान ने अविनाश की क्लास लगाते हुए आगे कहा- 'आपको विलेन बनकर कलर्स टीवी पर दिखना है. अभी तक तो आप कलरफुल दिख रहे थे और अब आप ग्रे शेड में लग रहे हो. अगर आपको ग्रे शेड में दिखना है तो ये आपका फैसला है. नाम आपका अविनाश है लेकिन आप खुद का विनाश कर रहे हो, विनाश...खत्म.' इसके अलावा सलमान ने करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) को भी आईना दिखाया और घर वालों के सामने ये सच्चाई लेकर आए कि करण हर किसी को इन्फ्लुएंस करते हैं पीछे से लेकिन कभी सामने आकर नहीं खेलते हैं. इस दौरान सलमान ने करणवीर को ननदवीर मेहरा कहा. 

Salman Khan Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Bigg Boss 18 Contestant avinash mishra
      
Advertisment