New Update
/newsnation/media/media_files/4dgOFRFQi1Avh5j0wKhG.jpg)
Bigg Boss 18 Viral Video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bigg Boss 18 Viral Video
Bigg Boss 18 Viral Video: टीवी का सबसे पॉपुलर रियएलटी शो बिग बॉस का 18वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है. शो से जुड़े अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं. कंटेस्टेंट के प्रोमों भी एक-एक करके रिलीज किए जा रहे और उनके चेहरे से पर्दा उठ रहा है. बिग बॉस 18 में इस बार भविष्य का तांडव देखने को मिलने वाला है. वहीं मेकर्स ने बिग बॉस 18 के घर की इनसाइड वीडियो भी शेयर कर दी है. इस बीच बिग बॉस के घर का इनसाइड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट से पहले 'मम्मी जी' पहुंच गई है. जो घर के हर एक कोने में जाकर बिग बॉस से बातचीत करती दिखीं. आखिर ये किसकी मम्मी है? चलिए जानते हैं क्या है माजरा-
बिग बॉस 18 के घर का इनसाइड वीडियो वायरल (Bigg Boss 18 Inside Viral Video) हो रहा है. जिसमें कंटेस्टेंट से पहले मम्मी जी पहुंची है. आखिर ये किसक मम्मी है, तो आपको बता दें, कि ये असल में सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स अस्तुति आनंद (Astuti Anand) है जो इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाती हैं.वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्तुति घर में मम्मी जी का कैरेक्टर निभा रही हैं और हर एक कोने में जाकर बिग बॉस से बातचीत कर रही हैं. उनकी ये वीडियो काफी फनी से जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट रही है. बता दें, बिग बॉस शुरू होने से पहले घर का टूर करने के लिए अस्तुति आनंद के अलावा कई सारे इन्फ्लुएंसर पहुंचे थे.
अस्तुति के बारे में बात करें तो ये बिहार की रहने वाली हैं, जिसके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. अस्तुति कॉमेडी वीडियो बनाती हैं, उनकी शादी के वीडियो से लेकर निब्बा-निब्बी जैसी वीडियोज को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. अस्तुति का बिहार की भाषा में बात करना उन्हें और लोगों से अलग बनाता है, उनकी हर एक वीडियो लगभग वायरल हो जाती है. वहीं बिग बॉस की बात करें तो ये 6 अक्तूबर से प्रिमियर होने जा रहा है. वहीं, अब तक 4 कंटेस्टेंट के प्रोमो सामने आ चुके हैं. जिसे देखने के बाद फैंस ने अंदाजा लगाया है कि, वो महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar), टीवी एक्टर शहजादा धामी (Shehzada Dhami), एक्ट्रेस चाहत पांडे (Chaahat Pandey) और एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: गार्डन में लगे सीसे खोलेंगे राज, गुफा जैसी जेल उड़ा देगी चैन; देखें अंदर से कैसा है बिग बॉस का घर