Bigg Boss 18: बिग बॉस प्रीमियर पर सलमान ने की कलर्स चैनल की बुराई, बोले- 'मेरे बदले अनिल कपूर'

बिग बॉस 18 में कलर्स का जाना-माना चेहरा एक्ट्रेस ईशा सिंह भी 13वीं कंटेस्टेंट बनकर आई हैं. उन्होंने शो में आते ही सलमान खान से तीखे सवाल-जवाब पूछने शुरु कर दिए है.

बिग बॉस 18 में कलर्स का जाना-माना चेहरा एक्ट्रेस ईशा सिंह भी 13वीं कंटेस्टेंट बनकर आई हैं. उन्होंने शो में आते ही सलमान खान से तीखे सवाल-जवाब पूछने शुरु कर दिए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बिग बॉस

बिग बॉस

बिग बॉस 18 में कलर्स का जाना-माना चेहरा एक्ट्रेस ईशा सिंह भी 13वीं कंटेस्टेंट बनकर आई हैं. उन्होंने शो में आते ही सलमान खान से तीखे सवाल-जवाब पूछने शुरु कर दिए है. जहां एक्ट्रेस ने आते ही सलमान खान पर कलर्स चैनल की बुराई करने का आरोप लगाया है. ईशा ने बताया कि इस शो का हिस्सा बनाने के लिए उनका ब्रेन वॉश किया गया और मां को भी फोन लगाए गए. ईशा कलर्स चैनल का जाना-माना चेहरा है. 

Advertisment

सलमान खान ने कहा कलर्स चैनल को बायस्ड

एक्ट्रेस को शो में हिस्सा लेने के लिए मेकर्स की ओर से कुछ ही घंटों पहले फोन किया गया. उन्होंने बताया कि उनका ब्रेनवॉश किया, जिसके बाद ईशा ने बात नहीं मानी तो उनकी मां को फोन किया गया. जिसके बाद ईशा ने सलमान खान से सवाल पूछे तो उन्होंने जवाब दिया कि कलर्स चैनल बायस्ड है. 

इन शो में किया काम 

ईशा सिंह कोई और नहीं बल्कि हिंदी टेलीविजन की कमाल की एक्ट्रेस हैं. ईशा सिंह ने ‘इश्क का रंग सफेद’, ‘इश्क सुभान अल्लाह’ और ‘सिर्फ तुम’ जैसे शोज में काम कर दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है. साल 2015 की उम्र में ईशा ने टीवी डेब्यू किया था. उस वक्त वो 17 साल की थी. आज ईशा हिंदी टीवी का पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं.

ईशा ने सलमान से किए तीखे सवाल 

ईशा ने सलमान खान से काफी तीखे सवाल पूछे उन्होंने कहा कि क्या वाकई कलर्स चैनल बायस्ड है. जिसमें उन्होंने बताया कि कलर्स चैनल बिग बॉस में उसी को जिताता है. जो कि कलर्स चैनल के शो में मेन लीड एक्टर या एक्ट्रेस होता है. इसके बाद उन्होंने अपने और अनिल कपूर के बारे में भी बताया कि उन्होंने भी बिग बॉस का एक सीजन हॉस्ट किया था. कलर्स वालों ने उन्हें मेरे बदले लिया था और कलर्स चैनल बायस्ड है. 

ये भी पढ़ें - Bigg Boss 18: बिग बॉस में रजत दलाल की हुई एंट्री, झगड़े सुलझाकर बना स्टार

Bigg Boss 18 Date Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant eisha singh Anil Kapoor bigg-boss Salman Khan Bigg Boss 18 House Bigg Boss 18 Confirmed Contestants list Bigg Boss 18 Confirmed Contestants
Advertisment