Bigg Boss 18: शादी का वादा कर मुकरा इस कंटेस्टेंट का बॉयफ्रेंड? सलमान ने बताई सच्चाई तो बुरी तरह रोईं एक्ट्रेस

Bigg Boss 18: इस बार बिग बॉस में शुक्रवार का वार में सलमान खान ने एलिस कौशिक को एक ऐसी सच्चाई बताई, जिसके बाद एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Alice Kaushik

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 जैसे-जैसे आगे बड़ रहा वैसे-वैसे शो में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में विवियन डीसेना नए टाइम गॉड बने हैं और घर का माहौल ही बदल गया है. वहीं, इस बार शुक्रवार का वार  में सलमान घर वालों की क्लास लगाते नजर आए. वहीं इस दौरान सलमान ने  एलिस कौशिक (Alice Kaushik) को एक ऐसी सच्चाई बताई, जिसके बाद एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. दरअसल, एलिस ने कुछ समय पहले शो में दावा किया था कि उनके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों ((Alice Kaushik-Kanwar Dhillon) उनसे शादी करना चाहते थे. हालांकि कंवर ने मीडिया में इस बात से इनकार कर दिया और अब सलमान ने शो में सबके सामने इसका खुलासा किया.

Advertisment

सलमान ने एलिस से क्या कहा?

शुक्रवार का वार में सलमान खान ने एलिस ने कहा- 'करणवीर को आपने बताया था बाहर किसी ने आपको शादी के लिए प्रपोज किया है. लेकिन जिसकी बात आप कर रही हैं, वो बाहर कुछ अलग ही इंटरव्यूज दे रहा है. ये सुनकर एलिस कहती हैं- ऐसा नहीं हो सकता सर. फिर सलमान कंवर के शब्दों को दोहराते हैं- मैंने किसी को प्रपोज नहीं किया, मैंने ये नहीं बोला, ऐसी कोई चीजें नहीं हुई है.' ये सुनकर एलिस रोने लगती हैं. वहीं. सलमान के जाने के बाद घरवाले एलिस को समझाते हैं. लेकिन एक्ट्रेस पूरी तरह से ब्लैंक हैं और उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा है.  

मीडिया में क्या बोले कंवर?

एक तरफ जहां शो में एलिस ने कहा था कि कंवर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, वहीं कंवर ने इस बात को मीडिया में खारिज कर दिया. उन्होंने कहा- 'मैं बोला, मैं तुम्हें डेट करना चाहता हूं क्योंकि तुम उस तरह की लड़की हो जिससे मैं शादी करना चाहूंगा. मतलब, तुम्हें पता है, तुम उस तरह की लड़की हो जिसे डेट करके यार सेटल हो सकते हो आप आगे। तो मैंने ऐसा बोला था. अब उसने अंदर कुछ और बोला है, मेरे को तो लोगों के मैसेज आ रहे हैं.' सबको पता है कि मुझे कोई शादी वादी में ज्यादा दिलचस्पी है ही नहीं इतनी जल्दी. मुझे सेटल नहीं होना है, अभी टाइम है. पांच साल तो कहीं नहीं गया है.'

 

ये भी पढ़ें-  Anupamaa Spoiler: अनुपमा के पैसों को शॉपिंग में उड़ा देगा शाह परिवार, बा की अक्ल ठिकाने लगाएगी अनु

kanwar alice kaushik Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Salman Khan
      
Advertisment