Advertisment

Salman Khan Bigg Boss Host: बिग बॉस के पहले प्रोमो में सलमान खान का तड़का, भविष्य देख खिलाड़ियों को मजा चखाएंगे भाईजान

लंबे समय से अटकले थीं कि इस बार सलमान खान 'बिग बॉस सीजन 18' (Bigg Boss Season 18) को होस्ट नहीं करेंगे. तमाम अफवाहों पर रोक लगाते हुए भाईजान एक बार फिर शो में लौट आए हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg Boss 18 Salman Khan
Advertisment

Bigg Boss 18: दर्शकों का फेवरेट टीवी रियलिटी शो बिग बॉस अपने नये सीजन के साथ लौट रहा है. इस बार बिग बॉस का सीजन 18 आने वाला है. इसके सभी सीजन हिट रहे हैं. इसकी खास वजह शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan Host) भी रहे हैं. दर्शक सलमान खान को बिग बॉस के होस्ट के रूप में बहुत प्यार करते हैं. ऐसे में भाईजान एक बार फिर बिग बॉस 18 के होस्ट बनकर लौट आए हैं. शो का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है. इसमें सलमान खान को देख दर्शक खुशी से उछल पड़े हैं. 

बिग बॉस OTT 3 नहीं किया था सलमान ने होस्ट तो हुआ फ्लॉप
हम सभी जानते हैं कि सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट नहीं किया था. भाईजान की जगह दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने होस्ट की कुर्सी संभाली थी. ऐसे में यह शो फ्लॉप साबित हो गया था. हालांकि, मेकर्स टीवी के बिग बॉस 18 के लिए कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. वो भाईजान को वापस ले आए हैं. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 की पहली कंटेस्टेंट हुई कंफर्म! कहलाती हैं टीवी की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन

होस्ट बनकर लौटे भाईजान
फिलहाल, बिग बॉस सीजन 18 का पहला प्रोमो सामने आया है. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे. नये सीजन के पहले टीजर एक ग्राफिक घड़ी दिखाई गई है, जिसके बाद बिग बॉस की प्रतिष्ठित आंखें हैं. बैकग्राउंड में आवाज सुनाई देती है जिसमें कहा जा रहा है कि ‘बिग बॉस देखेंगे घरवालों का भविष्य, अब होगा टाइम का तांडव."

ये भी पढ़ें- Salman Khan scam: सलमान खान के नाम पर नया स्कैम, भाईजान की टीम ने फैंस को दी चेतावनी, टिकट्स न खरीदें

खुशी से झूमे सलमान खान के फैंस
सलमान खान के इस ऐलान से उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई. एक फैन ने लिखा, “हे भगवान! मैं भाईजान की वापसी पर मैं एक्साइटेड हूं. एक और कमेंट में लिखा था, “आखिरकार सलमान खान आ रहे हैं. असली बिग बॉस वापस आ गया है.”

Bigg Boss 18 Date Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant bigg-boss latest Tv news latest TV news and gossip Salman Khan Actor Salman Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment