Bigg Boss 18: सलामन के शो से बाहर आते ही नायरा ने खोले 3 बड़े सीक्रेट, जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस?

Bigg Boss 18: सलमान के घर से बाहर आने के बाद नायरा बनर्जी ने कंटेस्टेंट से जुड़े कई बड़े सीक्रेट्स का खुलासा किया है. इसी के साथ उन्होंने अपने टॉप 3 सदस्यों के बारे में भी बताया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
nyra (1)

Bigg Boss 18 Nyra Banerjee Eviction

Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 में आए दिन नए हंगामे देखने को मिल रहे हैं. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, वैसे और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. शो में अभी तक तीन लोगों की जर्नी खत्म हो गई है. सबसे पहले हेमा शर्मा से बाहर निकली थी, उसके बाद एक्सपायरिंग सून का टैग मिलने की वजह से मुस्कान बामने का मिड वीक एविक्शन हुआ था. वहीं इस हफ्ते कम वोट मिलने की वजह से  नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee) भी घर से बाहर हो गई. वहीं, अब सलमान के घर से बाहर आने के बाद नायरा ने कंटेस्टेंट से जुड़े कई बड़े सीक्रेट्स का खुलासा किया है. 

Advertisment

नायरा ने बताए अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट

नायरा बनर्जी घर से बाहर आते ही काफी इमोशनल हो गई थी. वहीं, अब एक्ट्रेस ने शो के बारे में कुछ बातें की हैं और अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट के बारे में भी बताया है. नायरा के मुताबकि घर में टॉप 3 सदस्य में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) हैं. एक्ट्रेस ने इन तीनों को बीग बॉस 18 का हाइलाइटेड कंटेस्टेंट बताया. नायरा ने कहा कि- ' करणवीर  अपनी बातों को खुलकर नहीं रखता है, वहीं अविनाश भले ही अच्छा हो बुरा हो वो सामने आकर खुलकर बोलेन की हिम्मत रखता है. 

एक्ट्रेस ने खोले घर के सीक्रेट्स

नायार ने बताया कि बिग बॉस के घर में रहने के लिए बोलना बहुत जरूरी है, हर बात पप बोलो वो भी तब तक  बोलते रहना है जब तक मुद्दा खत्म नहीं हो जाता. वहीं, उन्होंने कहा कि घर में लड़ने के लिए एक पिच और वॉल्यूम होना बहुत जरूरी है. घर में लड़ाई करने के लिए जिगरा होना चाहिए. वहीं घर में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए नायरा ने कहा कि उन्हें ज्यादा चैलेंजेज फेस करने का मौका नहीं मिला है. घर में उन्होंने जितना भी समय बिताया, खूब एन्जॉय किया. लेकिन एक्ट्रेस अपने एविक्शन से काफी दुखी भी नजर आई. उन्होंने कहा कि अगर वो  वाइल्ड कार्ड में घर गई तो उनका काली का रूप देखने को मिलेगा

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: नजरें हुई चार, फिर भी नहीं बन पाई लव स्टोरी, जानें किसको मिलेगी 'चुम' और किसकी पूरी होगी 'चाहत'

nyra banerjee hot pics Vivian Dsena Nyra Banerjee avinash mishra Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Karanveer Mehra
      
Advertisment