Bigg Boss 18: बिग बॉस से बाहर हुई रजत दलाल की ये क्लोज फ्रेंड, घर में बन गई थी अच्छी बॉन्डिंग

रजत दलाल और नायरा बनर्जी की घर में अच्छी दोस्ती हो गई थी. दोनों की केमिस्ट्री देखकर फैंस खुश थे लेकिन अब नायरा को घर से बेदखल होना पड़ा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Nyra Banerjee evicted

Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' से अभिनेत्री नायरा बनर्जी बाहर हो गई हैं. उन्हें दर्शकों से सबसे कम वोट मिले थे. रविवार को दिखाए गए वीकेंड का वार एपिसोड में अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने अपनी आने वाली फिल्म सिंघम अगेन का प्रमोशन किया था. उन्होंने सलमान खान के इस शो में एक गेम भी खेला था. इस बार रजत दलाल, विवियन डीसेना, न्यारा बनर्जी और अविनाश मिश्रा को नॉमिनेट किया गया था. फिर रोहित शेट्टी घर के अंदर आए और कहा, "सलमान भाई ने ये जिम्मेदारी दी है कि आप में से किसी एक को ये खबर दूं कि उनका सफर यही खत्म हो रहा है. इस लिस्ट में टॉप पर नाम नायरा बनर्जी का था. वह घर के अंदर रजत दलाल की अच्छी दोस्त बन गई थीं. 

Advertisment

नायरा को मिले सबसे कम वोट
जब रोहित शेट्टी ने नायरा को बताया कि ये उनका आखिरी दिन है तो वह भावुक हो गईं. रजत दलाल के साथ उनकी अब तक अच्छी दोस्ती बन रही थी. वहीं नायरा के एविक्शन का सबसे ज्यादा दुख सिर्फ श्रुतिका को हुआ. नायरा ने कहा, "मैंने उतना ही सोचा था फिर उन्होंने सभी को अलविदा कहा, श्रुतिका ने उनसे कहा, "तुम जाने के लायक नहीं हो।" न्यारा ने कहा, “ठीक है. कोई बात नहीं.”

मुस्कान बामने हो चुकी हैं बाहर
नायरा से पहले शो से अनुपमा एक्ट्रेस मुस्कान बामने को भी बेघर कर दिया गया था. मुस्कान शो की सबसे ऐसी खिलाड़ी थीं जिन्होंने घर के अंदर कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया था. बिग बॉस ने उनके एविक्शन के बाद घोषणा की थी कि वीकेंड का वार में एक और एलिमिनेशन होगा.

शो में बच गए ये खिलाड़ी
अब शो में विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, चुम दरंग, ऐलिस कौशिक, शहजादा धामी, तजिंदर सिंह बग्गा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह, अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा अरफीन खान रह गए हैं. इस साल बिग बॉस की थीम टाइम का तांडव है और इसका प्रीमियर कलर्स टीवी और जियोसिनेमा पर हो रहा है. शो में अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और विवियन डीसेना सबसे ज्यादा एंटरटेनमेंट दे रहे हैं.

Muskan Bamne tv show nyra banerjee hot pics Nyra Banerjee Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Salman Khan rajat dalal
      
Advertisment