फुस्स हुआ बिग बॉस 18 तो मेकर्स ने करवा दी हॉट हसीनाओं की एंट्री, लोग बोले- फैमिली शो को 18+ बना दिया

'बिग बॉस 18' में मेकर्स अब तीन नई वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाने वाले हैं. इस बार सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटो से पारा बढ़ाने वाली तीन हसीनाएं घर के अंदर जाने वाली हैं.

'बिग बॉस 18' में मेकर्स अब तीन नई वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाने वाले हैं. इस बार सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटो से पारा बढ़ाने वाली तीन हसीनाएं घर के अंदर जाने वाली हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
wild card contestant

Bigg Boss Season 18: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ये सीजन फ्लॉप साबित हो रहा है. शो के अंदर खिलाड़ी दर्शकों को खास एंटरटेन नहीं कर पा रहे हैं. विवियन डीसेना, चाहत पांडे,रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा समेत सभी खिलाड़ियों ने फैंस को निराश किया है. शो में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए थे दिग्गविजय राठी और कशिश कपूर वो भी गेम को रोमांचक नहीं बना पाए. तमाम कोशिश के बावजूद टीआरपी में 'बिग बॉस 18' सीजन पिछड़ रहा है. ऐसे में मेकर्स ने शो में नये वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाने का फैसला लिया है. बिग बॉस को फुस्स होता देख मेकर्स ने हॉट हसीनाओं की एंट्री करवा दी है. घर के अंदर तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आने वाली हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- 900 करोड़ के मालिक ने सलमान खान से मांगी माफी...लोग रह गए दंग, VIDEO वायरल

मेकर्स ने बिग बॉस में लगाया हॉटनेस का तड़का
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस बार शो में तीन नई खिलाड़ी आ रही हैं. ये हैं अदिति मिस्त्री, एडिन रोज़ और यामिनी मल्होत्रा ​​जो सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज के लिए चर्चा में रहती हैं. मेकर्स बिग बॉस में हॉटनेस का तड़का लगाया है. उन्हें उम्मीद है कि तीन वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के साथ शो में ड्रामा और रोमांच बढ़ेगा. प्रोमो में तीनों हसीनाएं अपनी मदहोश अदाओं के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. 

यामिनी और अदिति ने लगाई पानी में आग
प्रोमो में अदिति मिस्त्री, एडिन और यामिनी ने अपनी हॉट अदाओं से पानी में आग लगा दी है. दीवा डीपनेक ब्लाउज में किलर फिगर फ्लॉन्ट करते हुए थिरक रही हैं. घरवाले भी उनके डांस मूव्स देखकर पिघल गए हैं. प्रोमो में करणवीर चुम की आंखें ढंक लेते हैं.

बोल्ड लुक्स के लिए फेमस हैं तीनों बालाएं
बता दें कि अदिति मिस्त्री एक जानी-मानी फिटनेस मॉडल हैं. वह इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करके इंटरनेट का पारा बढ़ा देती हैं. यामिनी ने टीवी पर 'गुम है किसी के प्यार में' में शिवानी चव्हाण का रोल प्ले किया था. वह भी बोल्डनेस से सबके होश उड़ाती हैं. एडिन भी एक मॉडल और एक्टर हैं जो अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के लिए फेमस हैं. 

लोग बोले- फैमिली शो को 18+ बना दिया
इस प्रोमो को देख सोशल मीडिया पर फैंस 'बिग बॉस 18' को ट्रोल कर रहे हैं. अधिकतर दर्शकों का मानना है कि मेकर्स ने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए ये चाल चली है. फैंस ने कमेंट में लिखा, अब सलमान के शो की टीआरपी बढ़ जाएगी लेकिन ये फ्लॉप मूव हो सकता है. कुछ लोगों को बोल्ड स्टार्स के घर के अंदर आने निराशा हुई है. उनका कहना है कि बिग बॉस एक फैमिली शो होता था जिसे अब 18+ बना दिया गया है.

'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार में बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर गेस्ट बनकर आए थे. यहां उन्होंने सलमान खान से अपने पुराने बयान को लेकर माफ़ी मांगी थी. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. फैंस भाईजान के स्वैग पर फिदा हो गए थे जो अपने दुश्मनों को ढूंढ़कर मारता है.

Yamini Malhotra Edin Rose Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant बिग बॉस aditi mistry bold photos aditi mistry
Advertisment