/newsnation/media/media_files/94CmuSNkgx3kg6EwkZNp.jpg)
Salman khan Kissing Scene: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम हंक एक्टर में से एक हैं. वह इन दिनों टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं. सलमान के चार्मिंग लुक्स पर करोड़ों लड़कियां मरती हैं. एक्टर ने अपनी फिल्मों में माचो मैन पर्सनैलिटी दिखाकर लोगों का दिल लूटा है. फिल्मों में एक्शन और रोमांच मचाने वाले सलमान रोमांस करने से बचते हैं. वह अक्सर हीरोइनों के साथ रोमांटिक सीन फिल्माने से बचते नजर आते हैं. इतना ही नहीं सलमान ने फिल्मों के लिए नो-किसिंग पॉलिसी अपना रखी है. वह इसके लिए काफी सख्त हैं. सलमान अपनी फिल्मों में स्क्रीन पर किस और रोमांटिक सीन देने से बचते हैं.
पर क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म में सलमान ने हॉट किस सीन दिया था. इसे देखकर आपको भी हैरानी होगी.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की शादी के सख्त खिलाफ था ये शख्स, नाम सुन लगेगा गहरा सदमा
इस हीरोइन के लिए तोड़ा रूल
सलमान खान ने एक फिल्म में हॉट किसिंग सीन दिया था. हालांकि, ये हीरोइन कैटरीना कैफ या ऐश्वर्या राय नहीं थीं. बता दें कि, साल 1996 में सलमान ने नो-किसिंग रूल तोड़ा था. उन्होंने फिल्म 'जीत' में ऑन-स्क्रीन किस सीन दिया था. इस किसिंग सीन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सलमान ने फिल्म 'जीत'में करिश्मा कपूर को किस किया था. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और दर्शकों ने उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया.
फैन ने दिए ऐसे रिएक्शन
रेडिट पर यूजर्स ने सलमान खान और करिश्मा कपूर की किसिंग फोटो शेयर की थी. साथ ही यूजर ने बताया कि सलमान ने करिश्मा के साथ अपनी नो-किस पॉलिसी तोड़ी है. कई यूजर्स ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की. कुछ लोगों ने कहा कि यह परफेक्ट जोड़ी थी. दोनों की केमिस्ट्री हमें पसंद आती थी. एक यूजर ने लिखा, 'वे वास्तव में किस नहीं कर रहे हैं. वह उसकी ठोड़ी के किनारे को चूम रहा है.
इन एक्ट्रेस संग सलमान ने किया हॉट रोमांस
करिश्मा कपूर के साथ सलमान ने कई फिल्म में रोमांटिक बेडरूम सीन भी दिए थे. फिल्म खामोशी में भी उन्होंने मनीषा कोइराला के साथ एक बेहद गर्मजोशी से भरा सीन दिया था. फिल्म राधे में एक किसिंग सीन दिया था.