/newsnation/media/media_files/I5c5E5kWA1DbTnA0kpfI.jpg)
Bigg Boss 18 Gunaratna Sadavarte
Bigg Boss 18: सलमान खान का मॉस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' शुरु हो चुका है. इस बार शो में 18 कंटेस्टेंट्स आए हैं. शो को शुरू हुए 3 दिन ही हुए हैं कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई होना शुरू हो गई है. यहीं वजह से की शो तहलका मचा रहा है और TRP ने भी छप्पर फाड़ दिए हैं. वहीं बीते एपिसोड में घर में पहला नॉमिनेशन टास्क हुआ इस दौरान सभी 18 घरवालों ने एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया. इस टास्क के दौरान जहां चाहत और विवयन (Vivian Dsena) की लड़ाई दिखीं तो वहीं एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते (Gunaratna Sadavarte)का ऐसा अंदाज देखने को मिला, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.
गुणरत्न ने खोया अपना आपा
इस दैरान तब बिग बॉस ने गुणरत्न सदावर्ते से पूछा कि रण से डरते तो नहीं हैं आप? तो उन्होंने कहा- '‘बिग बॉस कल भी हम वहीं थे, आज भी और कल भी वहीं रहेंगे. हमारे दिमाग और सोच में कभी वो डर नहीं आया। डर के आगे जीत होती है.' वहीं टास्क के दौरान करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और गुणरत्न के बीच तू तू मैं मैं भी होती दिखीं. वहीं अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें गुणरत्न ने बिग बॉस 18 के घर में तहलका मचा दिया है. प्रोमो में गुणरत्न ने घरवालों के उस फैसले का मानने से इंकार कर दिया है जो उन्हें जेल भेजने का है. इस दौरान उन्होंने अपना आपा तक खो दिया और जेल जाने से मना कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने बिग बॉस पर नाइंसाफी करने का आरोप लगाया और सरकार तक को निशाना बनाने लग गए.
Gunratan ne kiya jail jaane ka order reject. Kya hoga iska gharwalon par effect?🤔
— JioCinema (@JioCinema) October 10, 2024
Dekhiye #BiggBoss18@ColorsTV aur #JioCinema par.#BB18#BiggBoss18onJioCinema#BiggBoss@BeingSalmanKhanpic.twitter.com/hmIGJjoM82
सरकार हमसे डरती है- गुणरत्न सदावर्ते
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो की शुरुआत अविनाश मिश्रा द्वारा घरवालों के गुणरत्न को जेल भेजने के फैसले की. गुणरत्न कहते हैं- 'मुझे सजा मंजूर नहीं है, सवाल टॉचर का नहीं भूमिका का होता है और कोर्ट में भी हम ऐसी ही भूमिरा रखते हैं. मैंन अन्न त्याग और पानी त्याग किया है. ये गिरावट नहीं चलेगी... मेरे से सरकार डरती है. ये हम से नाइंसाफी नहीं हो सकती. ये पहले ही बोला गया था.' इतना बोलते ही गुणरत्न अपना आपा खो देते हैं और जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. अब आज के एपिसोड में पता चलेगा की गुणरत्न जेल जाते हैं या फिर बिग बॉस इसका कोई सुझाव करते हैं.
ये भी पढ़ें- 'बिग बॉस 18' में इस कंटेस्टेंट में दिखी सिद्धार्थ शुक्ला की छवि, शक्ल-सूरत से लेकर ये तीन चीजें खाती है मेल