Bigg Boss 18 में होगी पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, बढ़ जाएंगी विवियन डीसेना की मुश्किलें

Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18 का प्रीमियर हो चुका है. इस बार शो में टोटल 18 खिलाड़ी आए हैं जिनमें अधिकतर टीवी स्टार्स हैं. साथ ही शो के एक दिन बाद ही पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है.

Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18 का प्रीमियर हो चुका है. इस बार शो में टोटल 18 खिलाड़ी आए हैं जिनमें अधिकतर टीवी स्टार्स हैं. साथ ही शो के एक दिन बाद ही पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg Boss 18 Wild Card

Bigg Boss 18 Wild Card Contestant: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन को भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. शो में इस बार कंटेस्टेंट्स की संख्या बढ़ गई है. इस साल 18 प्रतियोगी आए हैं जिनमें अधिकतर टीवी स्टार्स हैं. दो कलर्स के चेहरे भी हैं. शो की शुरुआत दिलचस्प रही है और अब इसमें धीरे-धीरे ड्रामा और रोमांच बढ़ने वाला है.  बिग बॉस के घर में जाते ही कुछ स्टार्स ने बाकी खिलाड़ियों से लड़ाई करना शुरू कर दिया है. इस शो में को शुरू हुए अभी एक दिन ही हुआ है कि शो के लिए पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को लेकर अपडेट सामने आया है .

Advertisment

ये भी पढ़ें- रणबीर के साथ ये आपत्तिजनक काम करना चाहती हैं अनन्या पांडे, वजह आलिया को दिला देगी गुस्सा

ये शख्स है पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 में जल्द एक और खिलाड़ी एंट्री ले सकता है.  ये शख्स शो में वाइल्ड कार्ड के जरिए आएगा.  बिग बॉस 18 के लिए पहले वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी का नाम सामने आ चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 18 की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी (Vahbbiz Dorabjee) बताई जा रही हैं. वह इस शो में अचानक आ धमकेंगी. ऐसे में घर के अंदर विवियन डीसेना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

खुलेंगे शादी और तलाक के कई राज
विवियन डीसेना और वाहबिज का 2021 में तलाक हो गया था. दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.  अगर वाहबिज बिग बॉस हाउस में आती हैं तो एक्स वाइफ-हसबैंड के बीच तकरार देखने को मिल सकती है. वहीं विवियन का रिएक्शन भी देखने लायक होगा.  मेकर्स इस शो में विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी की पर्सनल लाइफ के राज खोल सकते हैं.

विवियन और वाहबिज ने लव-मैरिज की थी. दोनों ने डेटिंग के बाद 2013 में शादी कर ली थी. लेकिन दोनों की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और 2021 में दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद विवियन ने ईरान की एक लड़की के साथ शादी रचाई है दोनों की एक बेटी भी है. 

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Bigg Boss 18 Contestant
Advertisment