'बहुत मारा मुझे, बेटे को कहा- 'गंदी नाली का कीड़ा', इस एक्ट्रेस ने खोला पति की काली करतूतों का चिट्ठा

Actress share her emotional experience: हाल ही में एक एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया है कि उनका एक्स पति उन्हें बहुत मारता-पीटता था. इतना ही नहीं वो बेटे तक को गंदी-गंदी गालियां देता था.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-24T140731.284

एक्ट्रेस ने खोला पति की काली करतूतों का चिट्ठा

Actress share her emotional experience: सेलेब्स अक्सर अपनी निजी जिंदगी पर बात करते नजर आते हैं. इस दौरान वह अपनी लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे भी करते हैं, जिसके बाद हमें पता चलता है कि उनकी लाइफ कैसी रही है. इसी बीच अब हाल ही में एक एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई ऐसे खुलासे भी किए है, जो चौंकाने वाले हैं. 

Advertisment

बेटे को देता था गंदी गालियां

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि 'जब वह प्रेग्नेंट थी तब अलीगढ़ में अपने पति के घर 7 महीने रह कर आईं और वहां पर उनके साथ बहुत मारपीट हुई. हेमा ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्हें कब और कौनसी तारीख को मारा गया वो सब उन्होंने अपनी डायरी में लिखा हुआ है. इसके बाद एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनका पति उनके बेटे तक को टॉर्चर करता था और उसे गंदी-गंदी गालियां देता था. 

पति ने एक्ट्रेस को बहुत मारा 

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम हेमा शर्मा है, जो हाल ही में 'बिग बाॅस 18' के घर में नजर आई थीं. वहीं बिग बाॅस के घर से बाहर आते ही हेमा शर्मा ने अपने एक्स पति गौरव के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए और बताया कि उनके ऊपर क्या-क्या जुलम हुए हैं. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि 'अलीगढ़ में मेरा बहुत बुरा अनुभव रहा है. वहां वो मुझे और मेरे बड़े बेटे को बहुत टॉर्चर करते थे. रोते हुए एक्ट्रेस ने कहा, वो मेरे बेटे को मेरे सामने ही  'गंदी नाली का कीड़ा', 'गंदा खून', जैसे कई अपशब्द बोलते थे. वहीं एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि उनके एक्स पति अलीगढ़ में उन्हें बहुत टॉर्चर करते थे. एक्ट्रेस ने कहा कि 'अपने रिश्तेदारों के सामने मुझे बहुत मारा, मेरा जो ससुराल है वहां पे मारा और किसी ने भी उन्हें रोका नहीं.'

ये भी पढ़ें- 'शादियां लंबी नहीं टिकतीं', ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी को लेकर निम्रत कौर ने की ऐसी टिप्पणी, मचा गया बवाल!

latest-news Viral Bhabhi Hema Sharma Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Entertainment News in Hindi
      
Advertisment