इंतजार हुआ खत्म! Bigg Boss 18 के पहले दो कंटेस्टेंट्स का वीडियो आया सामने, एक्ट्रेस के टैटू ने खोला राज

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स को लेकर ढेर सारे नाम सामने आ रहे थे. अब आखिरकार मेकर्स ने दो घर वालों का प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 18 (4)

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. चारों ओर बिग बॉस  18 की चर्चा हो रही है. लंबे समय से शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर ढेर सारे नाम सामने आ रहे थे, अब आखिरकार मेकर्स ने दो घर वालों का प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया है. सामने आए वीडियो में सदस्यों का चेहरा तो नहीं दिखाई दिया है, उनकी सिर्फ हल्की से झलक देखने को मिल रही है. हालांकि फैंस ने इन स्टार्स की झलक देखकर ही अंदाजा लगा लिया है कि ये कौन हैं. वहीं, एक्ट्रेस के हाथ में बने टैटू देखकर तो फैंस दावा कर रहे हैं कि ये और कोई नहीं, महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) हैं. 

Advertisment

शो में धमाल मचाएगी 90s की ये एक्ट्रेस

बिग बॉस 18 को जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें केएक महिला की झलक दिखाई दे रही है. इसके पीछे बैकग्राउंड में 90s का गाना सुनाई दे रहा है. फिर एक्ट्रेस की आवाज आती है- 'मैं बहुत बोल्ड थी, लोग मुझे 90s की सेंसेशनल क्वीन बुलाते थे. मैंने सभी बड़े हीरोज के साथ काम किया है. अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, अक्षय कुमार, शाहरुख खान. सिर्फ एक ड्रीम था सलमान के साथ काम करना, अब वो सपना भी मेरा पूरा हो रहा है.' जिसके बाद फैंस का कहना है कि ये महेश बाबू की साली और नम्रता शिरोडकर की बहन शिल्पा हैं. दरअसल, शिल्पा के बने हाथ में टैटू को देख लोगों ने ये अंदाजा लगा लिया. जिसमें लिखा है- 'लव लाइफ फॉरएवर'

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: 'बीवी के पैसों पर ऐश करता है', 3 साल तक रहे बेरोजगार तो लोगों ने कर दिया जीना हराम!

कौन है ये एक्टर?

वहीं, मेकर्स ने बिग बॉस 18 के दूसरे कंटेस्टेंट का प्रोमो भी जारी किया है. जिसे देखने के बाद फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये और कोई नहीं, टीवी  शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ चुके शहजादा धामी (Shehzada Dhami) हैं.प्रोमो में एक्टर कहते दिखें- 'मैं पंजाब से हूं. मैंने अब तक 4 शोज किए हैं. एक दिन अचानक मेरे प्रोड्यूसर ने सबके सामने मुझे अपमानित किया, बेइज्जत किया और आखिर में मुझे वहां से निकाल दिया'. दरअसल,  शहजादा को शो से अचानक हटा दिया गया था और कहा गया था कि उनका काम करने का तरीका प्रोफेशनल नहीं था. हालांकि बाद में एक्टर ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके साथ गलत बर्ताव किया गया. अब देखना ये होगा कि ये कंटेस्टेंट शो में धमाल मचाते हैं कि नहीं. 

ये भी पढ़ें- Viral Video Nia Sharma: बिना ब्रा के निया शर्मा ने पहनी ऐसी रिवीलिंग ड्रेस; दिख गया सबकुछ

Bigg Boss 18 Date Bigg Boss 18 बिग बॉस 18 Bigg Boss 18 Contestant Shehzada Dhami शिल्पा शिरोडकर Shilpa Shirodkar Bigg Boss 18 Confirmed Contestants
      
Advertisment