/newsnation/media/media_files/7HFonkAvwuXvQ2YwImgm.jpg)
/newsnation/media/media_files/3fH7AAVMLAuvuv4w7qmJ.jpg)
बिग बॉस 18 जल्द ही 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इस शो में एक नई खिलाड़ी चुम दरंग का नाम सामने आया है. चुम सलमान खान के शो की कंफर्म कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं.
/newsnation/media/media_files/MbsTA8E7boNjPkxnmQL1.jpg)
बता दें कि चुम राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'बधाई दो' में नजर आई थीं. उन्होंने फिल्म में भूमि की लेस्बियन गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था.
/newsnation/media/media_files/DbbnYFzrEzsuqqeV5MsY.jpg)
रियल लाइफ में चुम बला की खूबसूरत दिखती हैं. वह नॉर्थ ईस्ट से आने वाली एक भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल हैं.
/newsnation/media/media_files/qLp3QTRwVnfDQiyEv2Rv.jpg)
चुम एक मॉडल, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमेन हैं जो अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की रहने वाली हैं. 16 अक्टूबर 1991 को जन्मी चुम ने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतकर देश का नाम रोशन किया है.
/newsnation/media/media_files/rYPEH3S6dcmM3paPP6iB.jpg)
16 साल की उम्र में चुम ने Miss AAPSU 2010 को ताज जीता था. इसके बाद उन्होंने और भी कई कई नेशनल और इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लिया था.
/newsnation/media/media_files/tFIKumEF4lD5PD8PvkWZ.png)
साल 2014 में एक्ट्रेस नॉर्थ ईस्ट डीवा की फाइनलिस्ट बनी थीं. उन्हें मिस इंटरनेट का टाइटल भी मिला था. वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस के दिलों पर छाई रहती हैं.