Bigg Boss 18: हिना खान को देख इमोशनल हुए सलमान खान, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर कह दी ये बात

Bigg Boss 18: हिना खान ने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से लड़ते हुए सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में एंट्री की. इस दौरान एक्टर और एक्ट्रेस दोनों इमोशनल नजर आए.

Bigg Boss 18: हिना खान ने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से लड़ते हुए सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में एंट्री की. इस दौरान एक्टर और एक्ट्रेस दोनों इमोशनल नजर आए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
SALMAN (7)

Bigg Boss 18: Hina Khan with Salman

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 में आए दिन धमाल देखने को मिल रहा है और शो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है.  इस बार वीकेंड के वार में बिग बॉस 11 की टॉप 2 कंटेस्टेंट और फेमस एक्ट्रेस हिना खान ने शिरकत की.  हिना खान (Hina Khan) ने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से लड़ते हुए सलमान खान (Salman Khan) के साथ स्टेज शेयर किया. इस दौरान एक्ट्रेस शो में अपन जर्नी को याद करती दिखीं. वहीं दूसरी ओर हिना को देख सलमान खान इमोशनल हो गए और उन्होंने एक्ट्रेस का होसला बढ़ाया. हिना ने एक्टर के साथ फोटो शेयर कर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है.

Advertisment

हिना को देख इमोशनल हुए सलमान 

वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है, उसमें सलमान खान ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ हिना का स्वागत किया. सलमान कहते हैं, 'प्लीज वेलकम, रियल लाइफ फाइटर हिना खान.' फिर हिना ने बिग बॉस में अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा, 'मैंने इस खूबसूरत जर्नी से जो चीज अपने साथ लेकर गई हूं वो है ताकत. बहुत खूबसूरत टैग मिला था, मुझे इस शो में, पूरी दुनिया मुझे शेर खान के नाम से जानती है' इस पर सलमान खान इमोशनल नजर आए और उन्होंन कहा- 'आप हमेशा एक फाइटर रही हो और हर चैलेंज से लड़ रही हो इस वक्त.' सलमान की बात सुनकर हिना के आंखों में आंसू आ जाते हैं.

हिना खान ने सलमान के लिए लिखा पोस्ट

हिना खान ने सलमान के साथ अपने ढेर सारी फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'मैं सबसे विनम्र और दयालु सलमान खान के साथ अपनी मुलाकातों से हमेशा कुछ न कुछ वापस ले जाती हूं. हालांकि इस बार यह अलग था. शूटिंग के लंबे और थका देने वाले दिन के बाद वो जिस तरह से मुझसे मिले. सलमान ने वास्तव में मेरे दिल को छू लिया. उन्होंने मुझे बुलाया और मुझे अपने पास बिठाया. एक घंटे तक, मेरे इलाज के हर छोटे डिटेल के बारे में पूछा और जिस तरह से उन्होंने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश की, वह किसी भी चीज से अलग था. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि मैं ठीक हो जाऊंगी.  उन्हें यह सब करने की ज़रूरत नहीं थी. लेकिन उन्होने किया. यह मेरे लिए सिर्फ सपोर्ट ही नहीं है, एक सबक भी है. मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी. आपके सलमान होने के लिए धन्यवाद.'

ये भी पढ़ें- Avinash Mishra Net Worth: कितने अमीर हैं बिग बॉस के ये खिलाड़ी, जानिए एक एपिसोड के कितनी लेते हैं फीस

Hina Khan Breast Cancer Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Hina Khan Hina Khan breast cancer battle big boss weekend ka vaar Salman Khan Weekend Ka Vaar Bigg Boss 18 House
Advertisment