Advertisment

Bigg Boss 18: शो में लड़की के साथ हुई हाथापाई और गाली-गलौच, सलमान खान ने फेंका बाहर

बिग बॉस सीजन 18 अब धीरे-धीरे धमाकेदार और रोमांचक होता जा रहा है. इस सीजन में नॉर्थ ईस्ट की कंटेस्टेंट चुम दरंग को उनके लुक्स और नाम के लिए नफरत झेलनी पड़ रही है. एक बार फिर अविनाश मिश्रा ने चुम पर अपना गुस्सा निकाल दिया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
salman bigg boss 18 avinash mishra
Advertisment

Bigg Boss 18: एक तरफ सलमान खान की जान को लेकर खतरा है. दूसरी ओर उनके शो 'बिग बॉस 18' लात घूंसे चल गए हैं. जी हां, बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में हमें जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. शो को शुरू हुए 10 दिन बीत चुके हैं. यहां दोस्ती कम दुश्मनी ज्यादा हो रही हैं. बिग बॉस हाउस में अभी फिलहाल एक ही एविक्शन हुआ था. गुणरत्न सदावर्ते के बाद अब एक और खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ये हैं टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा जो बिग बॉस से बाहर हो गए हैं. अविनाश का एविक्शन उनके गुस्से और फिझिकल फाइट की वजह से हुआ है. 

ये भी पढ़ें- Salman को माफ कर देंगे अगर...बिश्नोई समाज ने अब रख दी ये डिमांड, हिल जाएगा पूरा बॉलीवुड

आपस में भिड़े चुम और अविनाश
बिग बॉस 18 का हाल ही में प्रोमो रिलीज हुआ है. इसमें अविनाश मिश्रा और शिल्पा शिरोडकर के बीच जमकर बहस हो रही थी. दोनों की लड़ाई काफी चर्चा में आई थी. शिल्पा के बाद अब अविनाश शो की दूसरी कंटेस्टेंट चुम दरंग से भिड़ बैठे. दोनों ने एक-दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाई. अविनाश पहले दिन से चुम को पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने नॉर्थ ईस्ट से आई इस लड़के के नाम और लुक्स का मजाक उड़ाया था. अब अविनाश घर के अंदर चुम के साथ हाथापाई कर बैठे. 

चुम ने दी गाली तो अविनाश ने हाथापाई
अविनाश और चुम के बीच राशन को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि चुम ने अविनाश को गाली दे दी. अपने लिए साला सुनकर अविनाश भड़क गए और चुम को मारने के लिए आगे आए. अविनाश और चुम में छीनाझपटी जैसा माहौल हो गया जिसे देखकर बाकी घरवाले हैरान रह गए. इस दौरान अविनाश का रौद्र रूप सामने आया. 

नाराज घरवालों ने अविनाश को किया बाहर
झगड़े के बाद सभी खिलाड़ी ने लिविंग एरिया में आकर बिग बॉस ने बात की. इस दौरान घर वालों ने उस कंटेस्टेंट के बिहेवियर के प्रति नाराजगी जाहिर की. चुम के साथ दुर्व्यवहार करने और हाथ उठाने के चलते सभी घरवालों ने उन्हें घर से बाहर निकालने का फैसला किया.

बिग बस ने फैसला सुनाते हुए अविनाश को घर से बाहर कर दिया. ये शो का दूसरा एविक्शन था. प्रोमो के आखिरी हिस्से में अविनाश घर से बाहर निकलते हुए दिखते हैं. उनके दोस्त ईशा और एलिस रो पड़ती हैं. खुद अविनाश भी इमोशनल नजर आते हैं. अब देखना ये है कि क्या एक्टर वाइल्ड कार्ड बनकर फिर वापस आएंगे. 

ये भी पढ़ें- Bigg boss 18: बिग बॉस में रजत दलाल और विवियन के बीच छिड़ी जंग, बोले- हाथ तोड़ दूंगा

Bigg Boss 18 Contestant Chum Darang avinash mishra Bigg Boss 18
Advertisment
Advertisment
Advertisment