New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/20/SmcCI4uj9IcCHyivI8Nx.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
bigg boss 18: बिग बॉस 18 में अब ड्रामेबाजी बढ़ती ही जा रही है. शो के कुछ खिलाड़ी एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए हैं. जल्द ही शो के लेटेस्ट एपिसोड में हमें अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा में जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगी. शो का ये प्रोमो काफी चर्चा में हैं. अविनाश पहले ही 'बिग बॉस 18' से बाहर हो चुके हैं. वह जेल में हैं. इस बार एक टास्क के दौरान हुई अविनाश और करणवीर में फिर से झगड़ा हो गया. इस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक भी आए थे जो सभी खिलाड़ियों से मजेदार बातचीत करते दिख रहे हैं. आइए बताते हैं कि आखिर दोनों कंटेस्टेंट के बीच क्या हुआ...
ये भी पढ़ें- Somy Ali: सलमान के साथ शिकार पे गई हूं...हमें माफ कर दे बिश्नोई समाज, बोलीं सोमी अली
करणवीर और अविनाश भिड़ गए
इस वीकेंड का वार में कृष्णा अभिषेक कंटेस्टेंट का मनोरंजन करने आएंगे. वह सभी खिलाड़ियों को एक टास्क देंगे. तब करणवीर एक टाको डिश बनाने का टास्क पूरा कर रहे थे. बीच में अविनाश उन्हें टोक देते हैं कि अपना ओपिनियन भी डाल देना. ये सुनकर करणवीर भड़क जाते हैं. फिर वो सब्जियों को नाम देते हैं बेवकूफ ब्रोकोली और कमजोर कद्दू जिसे सुनकर अविनाश भड़क जाते हैं. तो अविनाश कहते हैं कि करणवीर कम से कम एक टास्क पूरा कर ले. दोनों के बीच खूब झड़प हुई थी.
कुत्ते औकात में रह
करण ने अविनाश को डांटते हुए कहा, "अब्बे सीनियर हूं, आ जा." करण वीर मेहरा ने अविनाश मिश्रा को उकसाया. अविनाश ने बदले में चिल्लाकर कहा, जो सही लगेगा बोलूंगा. इस पर करण बोले- बेटा सब सीखेगा तू पापा आ गए हैं न. जिस स्कूल में तेरा बाप प्रिंसीपल लगा है उसे मैंने ही लगवाया है. अविनाश ये सुनकर भड़क गया और फैमिली को बीच में न लाने की वॉर्निंग दी. तब करण बोले "आ, बोल ना!"
Karan aur Avinash mein hui verbal fight, do you think they are right? 🤔
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 20, 2024
Dekhiye #BiggBoss18, aaj raat 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par. #BiggBoss18 #BiggBoss #BB18 @Avinash_galaxy @KaranVeerMehra@Sudesh_Lehri @Krushna_KAS@jainvick @anky1912 pic.twitter.com/edEbAMKM4R
अविनाश हो गए हिंसक और करण को धक्का देना चाहा
एक बार फिर अविनाश और करण एक दूसरे से भिड़ गए. दोनों में बहसबाजी हुई. अविनाश ने करण से कहा, "कुत्ते अपनी औकात में रहना तू" और करण ने अविनाश को लॉलीपॉप ऑफर किया.एक बार फिर, अविनाश हिंसक हो गया और उसने करण को धक्का देने की कोशिश की. यह सब सलमान के चले जाने के बाद हुआ. कृष्णा वहां मौजूद थे और वह भी दोनों का झगड़ा देखकर डर गए.