Bigg Boss 18: अरफीन ने पत्नी सारा के लिए कह दी ऐसी बात, बिग बॉस ने तुरंत भेजा जेल

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में अरफीन खान को जेल जाते दिखाया जा रहा है. इसकी वजह उनकी कुछ बातें हैं जो उन्होंने घर के अंदर अपनी पत्नी के बारे में कही थीं. इसलिए बिग बॉस सारा खान को भी सजा देते हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Update: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में एक के बाद एक ट्विस्ट आते ही जा रहे हैं. अब धीरे-धीरे कंटस्टेंट को गेम समझ आने लगा है. जहां करणवीर, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल शो में हंगामा मचाते दिखते हैं. वहीं चुम दरंग, चाहत पांडे और विवियन डीसेना ने खुलकर खेलना शुरू कर दिया. शो में अब एक जबरदस्त ड्रामा होने वाला है. हम देखेंगे कि नये नियमों के हिसाब से कंटेस्टेंट्स को उनके शब्द और हरकतों के लिए सजा मिलेगी. बिग बॉस थीम, टाइम का तांडव के अनुसार नए ट्विस्ट का शिकार अरफीन खान होंगे. शो का एक नया प्रोमो आया है जिसमें अरफीन और सारा रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं. आज रात के एपिसोड में अरफीन खान को जेल हो जाएगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' भूखी -प्यासी रजत के इंतजार में तड़पेगी सवि, आशका-अर्श के बीच दिखेगा कोल्ड वाॅर

देखने मिला ये चौंकाने वाला प्रोमो
बिग बॉस 18 के प्रोमो की शुरुआत ऑडियो से होती है, “आखिर क्यों अरफीन को मिली जेल लेकिन सारा को सजा सुनाई गई? जैसा कि वीडियो में माइंड कोच अरफीन खान को जेल में जाते हुए दिखाया गया है, जबकि उनकी पत्नी सारा ने एक चेन पहनी हुई है, जिस पर लिखा है, एक्सपायरी सून.

अरफीन ने पत्नी के लिए कह दी ऐसी बात
फिर बिग बॉस कहते हैं कि उन्होंने एक ऑडियो क्लिप सुनी है जिसमें अरफीन खान कह रहे हैं कि उनकी पत्नी को घर में नहीं होना चाहिए. क्लिप में अरफीन खान कहते हैं, “मेरे हिसाब से उसे यहां नहीं होना चाहिए था.” फिर बिग बॉस अपना चौंकाने वाला फैसला सुनाते हैं, “अगले 24 घंटे में सारा घर से बेघर हो जाएगी.”

रोने लगती हैं सारा
घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट्स टेंशन में आ जाते हैं. फिर अरफीन की बात सुनकर सारा एक कोने में जाकर रोती हैं. बैकग्राउंड में बिग बॉस कहते हैं, "कहा था न अतीत तमाशा मारेगा, मार दिया." सारा और अरफीन के इस मुद्दे के बाद नायरा बनर्जी और शहजादा धामी आपस में बात करते दिखते हैं. नायरा कहती हैं कि पति को नेशनल टीवी पर अपनी पत्नी के बारे में ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए. सभी लड़के ऐसे होते हैं." 

शो में नॉमिनेशन के बाद तीसरे हफ्ते में कुल 5 प्रतियोगी नॉमिनेट हुए हैं. ये नाम हैं विवियन डीसेना, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा, मुस्कान बामने और रजत दलाल. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सारा खान मिड-वीक एविक्शन में घर से बाहर निकलती जाती हैं हैं या बिग बॉस उन्हें बचाने के लिए कोई नया ट्विस्ट लाएंगे. बिग बॉस 18 का नया एपिसोड सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित होता है और वीकेंड का वार कलर्स टीवी पर रात 9:30 बजे प्रसारित होता है.

Bigg Boss 18 Date Bigg Boss 18 बिग बॉस 18 Bigg Boss 18 Contestant arfeen khan Sara arfeen khan
      
Advertisment