‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में हो सकती है अनुपमा के बेटे की एंट्री, बिग बॉस 13 के इस कंटेस्टेंट के आने की चर्चा भी तेज

Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी का रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए जिन स्टार्स को अप्रोच किया जा रहा है, उनके नामों का खुलासा धीरे-धीरे हो रहा है. ऐसे में 2 और नाम सामने आए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
khatron ke Khiladi 15..

Image Source Social Media

Khatron Ke Khiladi 15: हर कोई रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. जी हां, इस शो से जुड़े हर अपडेट फैंस को इसके लिए ज्यादा एक्साइटेड कर रहे हैं. वहीं हर दिन शो में किस स्टार की एंट्री होने वाली है, इसे लेकर भी कई नाम सामने आते रहते हैं. हालांकि, अभी तक कोई भी नाम कन्फर्म नहीं हुआ है. अभी तो सिर्फ एक्सपेक्टेड कंटेस्टंट्स के नाम ही सामने आ रहे हैं. वहीं अब इस शो से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है, जिसमें दो पॉपुलर कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं. आइए हम आपको बताते हैं उनके नाम..

Advertisment

ये है अनुमप का वो स्टार 

दरअसल, हम जिस स्टार्स की बात कर रहे हैं, उनमें से एक हैं अनुपमा सीरियल के मेंबर, जिन्हें खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी 15 के मेकर्स ने सीरियल अनुपमा के एक सितारे को अप्रोच किया है और वो कोई और नहीं बल्कि,   टीवी एक्टर पारस कलनावत हैं, जो कि एक जमाने में अनुपमा का हिस्सा रह चुके हैं. खबरों के मुताबिक, शो के मेकर्स पारस कलनावत से बात कर आरहे हैं. हालांकि अभी तक पारस कलनावत का नाम कंफर्म नहीं हुआ है. 

बिग बॉस का कंटेस्टेंट 

वहीं बिग बॉस से जुड़ी अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज Bigg Boss Taza Khabar की रिपोर्ट के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने पारस छाबड़ा को भी खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया है. वहीं एक बार खुद पारस ने अपने पॉडकास्ट में इस बात को कन्फर्म किया था कि उन्हें कई सीजन तक खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन वो हर बार इस शो करने से इंकार कर देते हैं. इसका कारण पारस ने अपना बढ़ा हुआ वजन बताया था.

ये भी पढ़ें: Vijay Varma संग ब्रेकअप की खबरों के बीच इस शख्स ने किया Tamannaah Bhatia को शादी के लिए प्रपोज

Paras Chhabra Rohit Shetty Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें paras kalnawat khatron ke khiladi latest news in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Khatron Ke Khiladi 15 Bollywood News in Hindi
      
Advertisment