Big News: आ रहे हैं अमरेंद्र बाहुबली, राजामौली की Bahubali 3 पर सबसे बड़ा अपडेट

कई साल से दर्शक 'बाहुबली' के तीसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं. हर इवेंट और शो में डायरेक्टर राजामौली और प्रभास से 'बाहुबली 3' को लेकर सवाल पूछा जाता है. आखिरकार फिल्म को लेकर जानकारी सामने आ गई है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Baahubali 3 shooting begins

Baahubali 3 Update: साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा के फैंस एक फिल्म के जबरदस्त दीवाने हैं. इसका नाम है 'बाहुबली'जिसे डायरेक्टर राजामौली ने बनाया है. फिल्म के दो भाग आए थे. दोनों को ही दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया और फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. साल 2015 में बाहुबली का पहला भाग रिलीज किया गया था. फिर इसका दूसरा भाग 2017 में आया था. अब 2024 चल रहा है और करीब 7 साल हो गए हैं. दर्शक फिल्म के तीसरे भाग का इंतजार करते-करते थक गए हैं. फिलहाल, बाहुबली 3 को लेकर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है. दर्शकों का इंतजार खत्म और आखिरकार अमरेंद्र बाहुबली माहिष्मती साम्राज्य पर राज करने आने वाले हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- सलमान के सबसे बड़े दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई पर बनेगी वेब सीरीज, OTT पर होगी रिलीज

बनाई जा रही है बाहुबली 3 
ऐसा लगता है कि आखिरकार बाहुबली 3 बन ही रही है. फिल्म के निर्माता केई ज्ञानवेल राजा ने इसको लेकर एक अपडे साझा किया है. उन्होंने अपने हालिया मीडिया इंटरेक्शन के दौरान, 'बाहुबली 1 और बाहुबली 2' पर बात करते हुए गलती से खुलासा कर दिया. देसीमार्टिनी की रिपोर्ट के अनुसार, ज्ञानवेल राजा किसी खास फिल्म फ्रैंचाइज़ को आगे बढ़ाने से पहले पर्याप्त ब्रेक लेने की बात कर रहे थे. तभी उन्होंने बाहुबली 3 का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, "बाहुबली 3 की योजना बनाई जा रही है. पिछले हफ़्ते फिल्म निर्माताओं के साथ चर्चा करते समय मुझे यह पता चला. उन्होंने बाहुबली 1 और 2 को एक के बाद एक बनाया, लेकिन अब वे कुछ अंतराल के बाद बाहुबली 3 की योजना बना रहे हैं."

कल्कि 2 और सलार 2 भी हैं लाइन में
फिल्म निर्माता अपने सीक्वल को विकसित करने के लिए अपना समय ले रहे हैं. उन्होने कहा, "इसी तरह, कल्कि 1 रिलीज़ हो चुकी है, और कल्कि 2 दो अन्य फिल्मों के बाद बनेगी. यहां तक कि सालार और सालार 2 को बनाने में भी थोड़ा गैप लिया जाएगा. एक बार जब दर्शक किरदारों से जुड़ जाते हैं, तो वे जब भी वे बनते हैं, उनका आनंद लेते हैं. उदाहरण के लिए, सूर्या की सिंघम सीरीज़ को ही लें, उसके हर भाग के बीच तीन से चार साल का अंतर था."

फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली और एक्टर प्रभास दोनों ने हर बार 'बाहुबली 3' बनाने की अफवाहों का खंडन किया है. निर्देशक वास्तव में महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो एक एक्शन-एडवेंचर होगी. बरहाल, अगर 'बाहुबली 3' बन रही है तो दर्शक इससे काफी खुश हो जाएंगे.

Prabhas Baahubali Actor Prabhas Baahubali Star Prabhas Actor Prabhas baahubali 3 rajamouli bahubali prabhas
      
Advertisment