Bhumi Pednekar के ड्रेसिंग सेंस को क्या हुआ! सीने में लपेटा सांप, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

Bhumi Pednekar Snake Look: भूमि पेडनेकर के अजीबो-गरीब लुक को देख हर कोई दंग रह गया. जिसके बाद एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया जा रहा है और लोग उन्हें उर्वी जावेद से भी कंपेयर कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bhumi Pednekar

Bhumi Pednekar Snake Look

Bhumi Pednekar Snake Look: बॉलीवुड में सेलेब्स के लुक्स काफी चर्चा में रहते हैं. अकसर वो सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इनमे से एक एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने एक्टिंग के अलावा पहनावे को लेकर  भी सुर्खियां बटोरती हैं. पिछले काफी समय से एक्ट्रेस के अतरंगी आउटफिट का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची, जहां उनके अजीबो-गरीब लुक को देख हर कोई दंग रह गया. जिसके बाद एक्ट्रेस को खूब ट्रोल (Bhumi Pednekar Troll) भी किया जा रहा है और लोग उन्हें उर्वी जावेद (Urfi Javed) से भी कंपेयर कर रहे हैं. 

Advertisment

भूमि ने पहनी अजीबो-गरीब ड्रेस

दरअसल, बीती रात भूमि पेडनेकर GQ Awards नाइट्स में पहुंची थी. यहां एक्ट्रेस जैसे ही एंटर हुईं तो सबकी निगाहें उन पर टिकी रह गई. एक्ट्रेस व्हाइट लंहगे के साथ ब्रालेट पहने नजर आई. उन्होंने इसके ऊपक से एक प्लास्टिक से डिजाइन किया गया ब्लाउज भी कैरी किया था, जिसमें दोनों साइड से सांप अपने फन फलाते हुए दिखाई दिए. एक्ट्रेस का ये लुक लोगों के  बिल्कुल भी रास नहीं आया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- 'ये क्या फैशन के नाम पर कुछ भी करेंगे क्या.' वहीं दूसरे ने लिखा- 'उर्फी से इंस्पायर ड्रेस है क्या.' एक ने तो ये तक कह दिया कि   उर्फी तो फालतू में बदनाम है, असली डिजास्टर तो बॉलीवुड वाले करते हैं. हालांकि कुछ लोग एक्ट्रेस के लुक को पसंद भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- IIFA Utsavam 2024: Aishwarya बनी बेस्ट एक्ट्रेस तो नानी-विक्रम बने बेस्ट एक्टर; समांथा ने भी जीता अवॉर्ड

भूमि पेडनेकर का वर्कफ्रंट

भूमि पेडनेकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘भक्षक’ (Bhakshak) में देखा गया था, जो इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी.  हालांकि एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों को लेकर अभी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन एक्ट्रेस ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. जिनमें से उनकी डेब्यू फिल्म  आयुष्मान खुराना के साथ ‘दम लगा के हईशा’  थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं एक्ट्रेस अब तक ‘टायलेट एक प्रेमकथा’, ‘बधाई दो’, ‘शुभ मंगल सावधान’, और ‘सांड की आंख’ जैसी फिल्मों में  में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Devara BO Collection Day 1: 'देवरा' की दहाड़ से कांपा बॉक्स ऑफिस, पहले ही दिन एनिमल-पठान को दी मात

Bollywood News in Hindi Entertainment News Bhumi Pednekar instagram bhumi pednekar Bhumi Pednekar Look
      
Advertisment