/newsnation/media/media_files/2024/11/01/NDUFrljmv3V2cE0nkZaU.jpg)
Bhool Bhulaiyaa 3 Twitter Review
Bhool Bhulaiyaa 3 Twitter Review: कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जब से इस हॉरर कॉमेडीफिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था इसे लेकर दर्शकों के बीच काफी बज था. ऐसे में अब फिल्म रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जिन लोगों ने फिल्म का फर्स्ट डे शो देखा है वो अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी कर्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म-
फिल्म का ट्विटर रिव्यू
आर्यन की भूल भुलैया 3 को फिल्म रिव्यू देने वाले तरण आदर्श ने 4 स्टार दिए हैं और फिल्म को आउटस्टैंडिंग बताया है. वहीं फिल्म देखने वाले एक यूजर ने कहा- ‘सिनेमाघर में एंट्री करने के तुरंत बाद ही मुझे समझ आ गया था कि भूल भुलैया 3 ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ऐसा लग रहा है कि भूल भुलैया 3 एक ब्लॉकबस्टर है और सिंघम अगेन एक आपदा है, अर्जुन कपूर ने फिर से ऐसा किया है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘भूल भुलैया 3 त्योहारी सीजन को शुरू करने के लिए एक शानदार तरीका है. बहुत मजेदार फिल्म है.’ वहीं, एक यूजर ने कहा कि तृप्ति और कार्तिक की जोड़ी कमाल की है.
#OneWordReview...#BhoolBhulaiyaa3: OUTSTANDING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 1, 2024
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Entertainment ka bada dhamaka... Horror + Comedy + Terrific Suspense... #KartikAaryan [excellent] - #AneesBazmee combo hits it out of the park... #MadhuriDixit + #VidyaBalan wowsome. #BhoolBhulaiyaa3Reviewpic.twitter.com/t2GbQIAfri
कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आई फिल्म
भूल भूलैया 3 ज्यादातर लोगों को पसंद आई है, लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें फिल्म पैसा वेस्ट लगी है. एक यूजर ने लिखा- 'भाई पूरा हॉल खाली है, स्टाइल तो ऐसी मार रहा है, जैसे सिंघम हो. पैसा बरबाद हो गया.' एक ने लिखा- 'थिएटर में सिर्फ निराशा' इतना ही नहीं, एक ने तो कार्तिक की फिल्म के एक सीन को शाहरुख खान की फिल्म जवान से सीन को चोरी करने तक का आरोप लग दिया. बता दें, कार्तिक आर्यन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की सिंघम को टक्कर दे रही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है.
ये भी पढ़ें- Singham Again Review: अजय देवगन की फिल्म में क्या है खास, किस एक्टर ने मारी बाजी, देखने से पहले पढ़ ले रिव्यू