सामने आया भूल भुलैया 3 का पोस्टर, कार्तिक आर्यन ने किया शेयर

बॉलिवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 का फर्स्ट पोस्टर शेयर कर दिया है. कार्तिका आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया-3 इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
भूल भुलैया 3 (Social Media)

भूल भुलैया 3 (Social Media)

बॉलिवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 का फर्स्ट पोस्टर शेयर कर दिया है. कार्तिका आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया-3 इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है. कार्तिक आर्यन अब हिंदी सिनेमा के टॉप स्टार्स में गिने जाते हैं. कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपने फैंस को हंसाने के लिए आ गए है. कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर को पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'दरवाजा खुलेगा... इस दिवाली. इससे पहले फिल्म का पार्ट 2 काफी हिट रहा है. वहीं पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था. कार्तिक आर्यन ने अपनी एक्टिंग और लुक्स से फैंस को दीवाना बनाया हुआ है. अब कार्तिक के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisment

दरवाजा खुलेगा इस दिवाली भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भूल भुलैया 2 की बात करें, तो वह भी काफी हिट हुई थी. वहीं हाल ही में कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नए पोस्टर की झलक शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो पोस्टर शेयर किया है उसमें एक बड़ा सा दरवाजा नजर आ रहा है और उस पर ताला लगा हुआ है. एक्टर ने इसके साथ ही मजेदार कैप्शन भी दिया है. कार्तिक ने पोस्ट के साथ लिखा है कि, 'दरवाजा खुलेगा इस दिवाली भूल भुलैया 3.'

फैंस ने दिखाया पोस्ट पर प्यार 

कार्तिक की इस पोस्ट पर फैंस ने खूब कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, ''रूह बाबा जल्दी आ रहा है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ट्रेलर का इंतजार कर रहा हूं.' एक ने कमेंट किया कि, 'रूह बाबा की वापसी हो रही है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'आखिरकार आपने पोस्ट किया हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.'

पहला और दूसरा पार्ट रहा सुपरहिट 

डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म भूल भुलैया 12 अक्टूबर 2007 को रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शीनी अहूजा जैसे स्टार नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक 32 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में सभी को चौंका दिया था. वहीं दूसरे पार्ट की बात करें तो दूसरा पार्ट 2022 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म को डायरेक्टर अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था. 90 करोड़ रुपयों से बनी इस फिल्म ने 263 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी को चौंका दिया था.

इस दिवाली पर होगी रिलीज 

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 इस दिवाली पर धूम मचाने के लिए आ रही है. कार्तिक के साथ फिल्म में तृप्ति डिमरी और विघा बालन का भी काफी अहम रोला में हैं. फिल्म को टी-सीरीज फिल्म्स और सिने 1 स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. जबकि इसे अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश अजय देवगन की सिंघम अगेन से होगा. 

 

Bhool Bhulaiyaa 3 released kartik aaryan and kiara advani Bhool Bhulaiyaa 3 kartik aryan and kiara advani kiara advani bhool bhulaiyaa 2 Rooh Baba in Bhool Bhulaiyaa 3 Kiara advani actress kiara advani Bhool Bhulaiyaa 3 look
      
Advertisment