इस आलीशान घर में रहते हैं भोजपुरी के सुपरस्टार Nirahua, देखिए उनके बेडरूम से लेकर लिविंग रूम तक की झलक

Nirahua House pics: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) का नाम भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर में लिया जाता है. एक वक्त था जब निरहुआ मजदूरी कर अपने घर का गुजारा करते थे, लेकिन आज वह करोड़ों के बंगले में रहते हैं. आइए देखिए उनके घर की झलक.

Nirahua House pics: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) का नाम भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर में लिया जाता है. एक वक्त था जब निरहुआ मजदूरी कर अपने घर का गुजारा करते थे, लेकिन आज वह करोड़ों के बंगले में रहते हैं. आइए देखिए उनके घर की झलक.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-30-Nov-2024-04-43-PM-9125

इस आलीशान घर में रहते हैं भोजपुरी के सुपरस्टार निरहुआ

Nirahua House pics: भोजपुरी इंडस्ट्री में आज 'निरहुआ' (Nirahua) उर्फ दिनेश लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. भोजपुरी सिनेमा जगत में निरहुआ ने एक से बढ़कर हिट फिल्में दी हैं जिसमें 'निरहुआ रिक्शावाला', निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘बॉर्डर’, ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘राजा बाबू’ और ‘निरहुआ चलल ससुराल’ जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल है.

Advertisment

निरहुआ की है जबरदस्त फैन फॉलोइंग

सोशल मीडिया पर भी एक्टर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. फैंस में निरहुआ को लेकर इस कदर क्रेज है कि वो उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं यहां तक कि एक्टर के फिल्मों के गाने भी सोशल मिडिया पर जबरदस्त छाए रहते है.वहीं निरहुआ जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं उतने ही ज्यादा अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं.

निरहुआ के पास है इतनी संपत्ति

हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब निरहुआ को अपने परिवार का खर्चा चलाने के लिए दिन-रात मजदूरी करनी पड़ती थी. वहीं निरहुआ के पास पैसे की कमी नहीं है. साल 2021 में एक रिपोर्ट के मुताबिक, निरहुआ की कुल संपत्ति 7.5 करोड़ रुपए है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि, अभिनेता शान-ओ-शौकत से अपनी जिंदगी जीते हैं.

करोड़ों के घर में रहते हैं निरहुआ 

MixCollage-30-Nov-2024-04-41-PM-8476

‘निरहुआ’ अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गाजीपुर के एक शानदार घर में रहते हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है. निरहुआ ने अपने तीन मंजिला घर में वह सभी सुविधाएं रखी हैं, जो एक स्टार की लाइफस्टाइल से जुड़ी रहती है. तो चलिए हम आपको निरहुआ के शानदार बंगले का वर्चुअल टूर करवाते हैं.निरहुआ का लिविंग रूम काफी बड़ा और शानदार है. उन्होंने अपने लिविंग रूम का इंटीरियर व्हाइट और ब्राउन कलर में रखा है. जहां उन्होनें ब्राउन काउचेस के साथ मैचिंग टेबल और कुशंस भी ब्राउन और व्हाइट में रखा है. 

MixCollage-30-Nov-2024-04-41-PM-4461

डायनिंग एरिया की झलक

वहीं निरहुआ का डायनिंग एरिया भी काफी अच्छा है. उन्होंने ब्लैक मार्बल के टेबल और क्रीम-ब्लैक कुर्सियों के साथ अपना डाइनिंग टेबल क्लासी रखा है. डायनिंग एरिया के पास ही उन्होंने एक मंदिर के लिए जगह बनाई है और उसके बगल में ही उन्होंने गणेश जी की बेहद प्यारी मूर्ति भी रखी है. 

MixCollage-30-Nov-2024-04-52-PM-9443

कैसा दिखता है बेडरूम

अब बात करते है एक्टर के बेडरूम्स कि. वैसे तो निरहुआ के इस शाही घर में कई सारे बेडरूम्स हैं. लेकिन इनमें से उनका बेडरूम काफी कोजी है, क्योंकि उन्होंने अपने कमरे में कई तरह की लाइटिंग लगा रखी है जो उनके रुम को बेहद आकर्षक बनाती है.

MixCollage-30-Nov-2024-04-44-PM-5566

लॉन एरिया भी है शानदार

वहीं निरहुआ के घर में एक ऐसी भी जगह है, जहां अभिनेता शांति से किताबें पढ़ते हैं. उन्हें अक्सर यहां टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है. निरहुआ के घर में एक लॉन एरिया भी है जो काफी हरा-भरा है. यहां उन्होनें काफी वैरायटी के फूल और पौधों लगा रखा है. वहीं उनके छत व बालकनी से उनके लॉन और पूरे शहर का सुंदर दृश्य देखने को मिलता है, जो बेहद मनमोहक है. 

MixCollage-30-Nov-2024-04-39-PM-4675

ये भी पढे़ं- रणबीर कपूर से नारियल फोड़ते वक्त हुई ये बड़ी चूक, लोग करने लगे ट्रोल पढ़ाया धर्म का पाठ

Entertainment News in Hindi Nirahua latest-news Dinesh Lal Yadav bhojpuri news Actor Dinesh Lal Yadav Nirhua Dinesh Lal Yadav House Pics Nirahua House Pics Dinesh Lal Yadav House Inside Pics Dinesh Lal Yadav Bhojpuri Star
      
Advertisment