भोजपुरी सिनेमा के 'जुबली' स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. जल्द ही उनकी फिल्म 'शेर ए हिंदुस्तान' रिलीज होने वाली है. दमदार एक्शन से सजी निरहुआ की भोजपुरी फिल्म 'शेर ए हिंदुस्तान' का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म के इस टीजर में निरहुआ एक्शन के साथ ही रोमांस भी करते हुए दिखाई देंगे. अगर बात करे टीजर की तो निरहुआ कमांडो के अवतार में नजर आ रहे हैं. जो कि अकेले दुश्मनों की धुनाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
'शेरे ए हिंदुस्तान' की कहानी को मनोज नारायण ने लिखा है. जो कि उसे डायरेक्ट भी करेंगे. फिल्म में दिनेश लाल यादव के साथ आयुष रिजाल, नीता धुंगाना, सुनील थापा, संतोष पहलवान और अमृत कुमार भी हैं. इस भोजपुरी फिल्म में मधुकर आनंद का म्यूजिक है.
फिलहाल फिल्म के इस जबरदस्त टीजर ने लोगों की बेसब्री बढ़ा दी है. फिल्म इस साल होली के अवसर पर रिलीज होगी. वैसे इस फिल्म के अलावा निरहुआ-आम्रपाली दुबे की फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' भी रिलीज होने वाली है. जिसकी शूटिंग लंदन में हुई है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है.