खेसारी के साथ बेफिक्र होकर नाचती हुई नजर आईं सपना चौधरी, लोगों से पूछा- 'ठीक है'

दोनों का ये मस्तीभरा वीडियो काफी वायरल हो रहा है. अब तक इसे 42 हजार से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
खेसारी के साथ बेफिक्र होकर नाचती हुई नजर आईं सपना चौधरी, लोगों से पूछा- 'ठीक है'

सपना चौधरी

हरियाणा की गलियों से निकलकर पूरे देश में चर्चा बटोरने वाली डांसर व एक्टर सपना चौधरी (Sapna Choudhary)  का सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. सपना अपने फैंस के साथ अक्सर अपने मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनका एक इंस्टाग्राम वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisment

खास बात ये है कि इस वीडियो में सपना के साथ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी हैं जो उनके साथ भोजपुरी सॉन्ग ठीक है पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. फिलहाल दोनों का ये मस्तीभरा वीडियो काफी वायरल हो रहा है. अब तक इसे 42 हजार से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. वैसे इससे पहले भी सपना और खेसारी साथ नजर आ चुके हैं.

View this post on Instagram

@itssapnachoudhary with @khesari_yadav.... #sapnachoudhary #sapnachaudhary #khesarilalyadav #bhojpuri

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

View this post on Instagram

#sapnachoudhary #sapnachaudhary #tiktok

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

आपको बता दें कि सपना स्टेज शोज के साथ-साथ म्यूजिक वीडियोज भी करती हैं. कुछ टाईम पहले वह पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के साथ नजर आईं थीं. उनका म्यूजिक वीडियो 'बावली तरेड़' रिलीज हुआ था. जिसमें सपना के ग्लैमरस लुक को फैंस ने बहुत पसंद किया था. जिसकी तारिफ खुद महानायक अमिताभ बच्चन ने की थी.

sapna choudhary sapna khesari dance Khesari lal yadav Sapna dance video
      
Advertisment