Viral Video: नाइजीरियाई सिंगर ने गाया भोजपुरी सॉन्ग 'रिंकिया के पापा', यूट्यूब पर मचाया तहलका

रिंकीया के पापा सॉन्ग को मनोज तिवारी ने साल 2002 में गाया था.

रिंकीया के पापा सॉन्ग को मनोज तिवारी ने साल 2002 में गाया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Viral Video: नाइजीरियाई सिंगर ने गाया भोजपुरी सॉन्ग 'रिंकिया के पापा', यूट्यूब पर मचाया तहलका

सैमुएल एडेपोजु

फेमस भोजपुरी सॉन्ग 'रिंकिया के पापा' एक बार फिर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है लेकिन इस बार इसे नाइजीरियाई सिंगर सैमुएल एडेपोजु ने गाया है. जिन्हें इंडियन गाने काफी पसंद हैं और वह इन्हें अपनी आवाज और स्टाइल में गाते हैं जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. लोग उन्हें सैमुएल सिंह के नाम से जानते हैं. रिंकिया के पापा गाने को सैमुएल ने 28 दिसंबर को यूट्यूब पर अपलोड किया था जो कि धीरे- धीरे काफी वायरल हो गया है. इसे 2 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisment

बता दें कि रिंकीया के पापा सॉन्ग को मनोज तिवारी ने साल 2002 में गाया था. जिसे उस टाइम काफी पसंद किया गया था. ये गाना हिट एल्बम ऊपर वाली के चक्कर का है. सैमुअल ने पहले भी एक पंजाबी गाने 'दारू बदनाम' को और शाहरुख खान की फिल्म का गाना 'कल हो न हो' को अपनी आवाज में गाया था, जिसे कई लाख व्यूज मिले.

बता दें कि सैमुअल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई जयपुर के सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी से की है. इस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज प्रोग्राम में बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी, राजस्थानी और पंजाबी गानों पर कल्चरल प्रोग्राम्स में परफॉर्मेंस दी.

Source : News Nation Bureau

Samuel singh Bhojpuri song Rinkiya Ke Papa Manoj Tiwari goes viral
      
Advertisment