Video: आम्रपाली के प्यार के चक्कर में पड़े निरहुआ, बजाते हुए नजर आए 'लव के हारमोनिया'

निरहुआ और आम्रपाली का ये डांस वीडियो उनकी फिल्म निरहुआ चलल ससुराल 2 का है. सामान चुनमिया गाने को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: आम्रपाली के प्यार के चक्कर में पड़े निरहुआ, बजाते हुए नजर आए 'लव के हारमोनिया'

NIRAHUA CHALAL SASURAL 2( Photo Credit : YouTube Image)

भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal Yadav Nirhua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की जोड़ी जब साथ हो तब धमाल होना लाजिमी है. अब तक कई सुपरहिट गाने और फिल्में दे चुके दोनों स्टार्स का एक गाना 'सामान चुनमुनिया' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी ताबड़तोड़ डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

Advertisment

निरहुआ और आम्रपाली का ये डांस वीडियो उनकी फिल्म 'निरहुआ चलल ससुराल 2' का है. 'सामान चुनमिया'(Samaan Chunmuniya) गाने को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. सागर किनारे फिल्माए गए इस रोमांटिक वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली के डांस मूव्स काफी शानदार हैं. जो आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगा.

यह भी पढ़ें: छठ के मौके पर रिलीज हुआ आम्रपाली दुबे का ये नया गाना, देखें Video

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो हाल ही में दोनों एससाथ भोजपुरी फिल्म लल्लू की लैला में नजर आए जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Samaan Chunmuniya Song Nirhua And Amrapali Dubey Dinesh Lal Yadav Nirahua
      
Advertisment