इस दिन रिलीज होगी रीतेश पांडेय की ‘रानी weds राजा’

इस फिल्‍म की कहानी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली है. रानी ने अपने फैंस और भोजपुरिया दर्शकों से खास तौर पर इस फिल्‍म को देखने की अपील की.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
इस दिन रिलीज होगी रीतेश पांडेय की ‘रानी weds राजा’

एक्‍टर रीतेश पांडेय की फिल्‍म ‘रानी weds राजा’ का रिलीज डेट अनाउंस कर दिया गया है. यह फिल्‍म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी जानकारी फिल्‍म की निर्माता वंदना गिरी ने दी. उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म बिहार–झारखंड के साथ दिल्‍ली और यूपी में भी 12 जुलाई को एक साथ रिलीज होगी.

Advertisment

उन्‍होंने कहा कि मुंबई में अभी मानसून का समय है, इसलिए यहां हम बाद में फिल्‍म को रिलीज करेंगे. ‘रानी weds राजा’ एक बेहतरीन सामाजिक फिल्‍म है, जिसका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है.

वहीं फिल्‍म को लेकर रानी चटर्जी बेहद एक्‍साइटेड हैं. उनकी मानें तो यह फिल्‍म समाज का आईना है, जो नारी की मजबूती को दिखाता है. नारी कभी अबला नहीं होती है, क्‍योंकि जब निर्माण कर सकती है तो संहार की शक्ति भी नारी के पास होता है. लेकिन वह ममतामयी होती है और वह दुनिया में प्‍यार ही बांटती है.

इस फिल्‍म की कहानी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली है. रानी ने अपने फैंस और भोजपुरिया दर्शकों से खास तौर पर इस फिल्‍म को देखने की अपील की. 

Source : Manish Sharma

film rani weds raja Ritesh Pandey Rani Chatterjee
      
Advertisment