अक्षरा सिंह को उठा दर्द तो रितेश ने कहा- नवरत्न का तेलवा लगा ला तु रहबु कूल-कूल

अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अक्षरा सिंह को उठा दर्द तो रितेश ने कहा- नवरत्न का तेलवा लगा ला तु रहबु कूल-कूल

बॉलीवुड फिल्मों के अलावा ही भोजपुरी फिल्मों की दीवानगी भी लोगों में कम नहीं है. बात करें अगर भोजपुरी स्टार्स की तो वह भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. खासकर दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह और रितेश पांडे की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहद पसंद की जाती हैं. हाल ही में खूबसूरत अक्षरा सिंह और रितेश पांडे की जोड़ी से सजा गाना रहबु कूल कूल यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

Advertisment

भोजपुरी गाना रहबु कूल कूल में अक्षरा- रितेश के बीच रोमांस देखने लायक है. खासकर दोनों का जबरदस्त डांस का तड़का इसे चार चांद लगा रहा है. इस गाने को रितेश पांडे और प्रिया दुबे ने गाया है इसे संगीत मधुकर आनंद ने दिया है. अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

अक्षरा सिंह ने साल 2011 में आई भोजपुरी फिल्म 'प्राण जाई पर वचन न जाई' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. दोनों ही स्टार्स ने अब तक कई फिल्मों में साथ काम कर चुकी हैं.

Source : News Nation Bureau

hot song Nawaratan K Telawa Laga Law Rahabu Kool Kool Akshara Singh Youtube Ritesh Pandey
      
Advertisment