रवि किशन 7 सितंबर को 'जुर्म' का करेंगे अंत जब 'सनकी दारोगा' में आएंगे नजर

भोजपुरी इंडस्ट्री के बादशाह रवि किशन की फिल्म सनकी दारोगा कल यानी 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रवि किशन दबंग पुलिस ऑफिसर का किरदार में नजर आएंगे।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
रवि किशन 7 सितंबर को 'जुर्म' का करेंगे अंत जब 'सनकी दारोगा' में आएंगे नजर

सनकी दारोगा में रवि किशन

भोजपुरी इंडस्ट्री के बादशाह रवि किशन की फिल्म सनकी दारोगा कल यानी 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रवि किशन दबंग पुलिस ऑफिसर का किरदार में नजर आएंगे। जो बलात्कारियों को उनके जुर्म के लिए खौफनाक सजा देते नजर आएंगे। फिल्म का टैग लाइन ही है 'बलात्कारियों के लिए दरोगा नहीं जल्लाद हैं हम।'

Advertisment

लोगों को फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया था। अब वो पूरी फिल्म का मजा कल सिनेमाघरों में जाकर ले सकते हैं। भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने भी लोगों को इस फिल्म को देखने की अपील की है।

रवि किशन खुद इस फिल्म को प्रोड्यूसर भी किया है। फिल्म में रवि किशन के ऑपोजिट एक्ट्रेस अंजना सिंह नजर आएंगी। फिल्म में दोनों पर फिल्माया गया गाना लोगों को बेहद ही पंसद आ रहा है।

और पढ़ें : रवि किशन की 'सनकी दरोगा' के प्रमोशन पर यहां लगा बैन, जानें क्यों

देखें फिल्म का ट्रेलर-

Source : News Nation Bureau

ravi kishan pawan singh ravi kishan movie bhojpuri film Sanki Daroga
      
Advertisment