अंजना सिंह के प्यार के चक्कर में पड़े रवि किशन, बोला- खिलइबू कब जवानी के टिफिन

रवि किशन की फिल्म सनकी दरोगा का ये सॉन्ग जवानी का टिफिन साल 2018 का है जिसे अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं

रवि किशन की फिल्म सनकी दरोगा का ये सॉन्ग जवानी का टिफिन साल 2018 का है जिसे अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अंजना सिंह के प्यार के चक्कर में पड़े रवि किशन, बोला- खिलइबू कब जवानी के टिफिन

जवानी का टिफिन (YouTube)

बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता रवि किशन अब फिल्मों के अलावा राजनीति में उतर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद उनका क्रेज लोगों पर बना हुआ है. उनकी फिल्में और गाने लोगों को झूमने पर मजबूर करती हैं.

Advertisment

अंजना सिंह के साथ उनका एक डांस वीडियो सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है. सनकी दरोगा फिल्म का गाना 'जवानी का टिफिन' यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. इस गाने को अलका झा और अभिषेक ने गाया है. इसे संगीत श्याम देहाती और लिरिक्स आजाद सिंह ने दिया है.

रवि किशन की फिल्म सनकी दरोगा का ये सॉन्ग जवानी का टिफिन साल 2018 का है जिसे अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. अगर सनकी दरोगा के बारे में बात करें तो इस फिल्म में उन्होंने पुलिस ऑफिसर का रोल अदा किया है.

Source : News Nation Bureau

ravi kishan Anjana singh song Jawani Ke Tiffin Sanki Daroga
      
Advertisment