अब रानी चटर्जी पर चढ़ा सलमान खान का रंग, डूब जाना चाहती हैं 'आंखों के ओशियन में'

रानी चटर्जी भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अब तक कई स्टार्स के साथ काम किया है.

रानी चटर्जी भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अब तक कई स्टार्स के साथ काम किया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अब रानी चटर्जी पर चढ़ा सलमान खान का रंग, डूब जाना चाहती हैं 'आंखों के ओशियन में'

रानी चटर्जी

भोजपुरी फिल्मों की हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपने फिटनेस वीडियो को शेयर करने वाली रानी का एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में रानी सलमान खान की फिल्म भारत के सॉन्ग ओशियन पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो को रानी के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक उनके इस टिक टॉक वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके है. जो कि बढ़ता जा रहा है.

Advertisment

बता दें कि रानी चटर्जी भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अब तक कई स्टार्स के साथ काम किया है. पर्दे पर उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा खेसारी लाल यादव के साथ पसंद करते हैं.

View this post on Instagram

Excited Ramzan Eid and Bharat release love you Salman #bharat #salmankhan Eid par aayega maza jab Salman ayenge sabse Eid Leni

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

View this post on Instagram

When I am with me only #goodnight #post #justlove

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

अगर फिल्मों के बारे में बात करें तो रानी ने 2004 में ‘ससुरा बाड़ा पईसावाला’ से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था. इस फिल्म में रानी के साथ मनोज तिवारी लीड रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भोजपुरी फिल्म बनी.

Salman Khan Rani Chatterjee dance film bharat Slow Motion song
      
Advertisment