New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/21/raniiyou-89.jpg)
SONG-TU LAGAATI HAI JAB LIPSTIK( Photo Credit : YouTube Screen Grab)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
SONG-TU LAGAATI HAI JAB LIPSTIK( Photo Credit : YouTube Screen Grab)
Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी की कुछ चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं रानी चटर्जी (Rani Chaterjee). अपनी हॉट अदाओं और जबरदस्त डांस से भोजपुरी के दर्शकों को दिल जीतने वाली रानी का किसी फिल्म में होना फिल्म के हिट होने की गारंटी मानी जाती है. अब इस बीच रानी का एक भोजपुरी गाना 'तू लगाती है जब लिपिस्टिक' काफी वायरल हो रहा है.
गाने में रानी विकास भारद्वाज के साथ नजर आ रही हैं. 20 दिसंबर को रिलीज हुए इस भोजपुरी गाने को अब हजारों व्यूज मिल चुके हैं. खास बात यह है कि 'तू लगाती है जब लिपिस्टिक' को खुद विकास ने गाया है.
गाने को म्यूजिक सुशील कुमार तिवारी और विकाश भरद्वाज ने दिया है जबकि यह गाना डायरेक्ट सुनील मोटवानी ने डायरेक्ट किया है.
रानी चटर्जी का ये गाना उनके फैंस के लिए नए साल पर एक तोहफा माना जा रहा है. रानी को अगर इंस्टाग्राम क्वीन कहें तो गलत न होगा. कई हिट भोजपुरी फिल्में दे चुकीं रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की जोड़ी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) और पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ काफी पसंद की जाती है. रानी के गाने अक्सर यूट्यूब पर छाए रहते हैं.
Source : News Nation Bureau