Video: पायलों की छमछम से फैंस का दिल लूटती हुई नजर आईं रानी चटर्जी

रानी टिक टॉक लवर हैं और अक्सर अपने वीडियोज शेयर करती रहती है जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: पायलों की छमछम से फैंस का दिल लूटती हुई नजर आईं रानी चटर्जी

भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस में शुमार रानी चटर्जी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती रहती हैं. रानी का इंस्टा पेज उनकी फोटोज और वीडियो से भरा पड़ा है.

Advertisment

अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी ने टिक टॉक पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सुनील शेट्टी के सुपरहिट गाने 'ये जो तेरी पायलों की छम-छम हैं' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में रानी की अदाएं किसी को भी दीवाना बना देगा.

View this post on Instagram

#tiktoklover #creartmood #chamcham 🖤🖤🖤🖤🖤🖤

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

बता दें कि रानी टिक टॉक लवर हैं और अक्सर अपने मजेदार वीडियोज शेयर करती रहती है जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा रानी ने अब तक कई बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया है.

यह भी पढ़ें: Video: एली अवराम के साथ 'जिला हिलेला' गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा

साल 2004 में फिल्‍म 'ससुरा बड़ा पइसावाला' से डेब्यू किया था. इसमें उनके ऑपोजिट मनोज तिवारी ने लीड ऐक्‍टर की भूमिका निभाई थी. रानी की यह फिल्‍म ब्‍लॉकबस्‍टर रही थी. इस फिल्म के अलावा रानी सीता, देवरा बड़ा सतावेला जैसी फिल्में की हैं.

Source : News Nation Bureau

song ye jo teri paylo ki cham cham hai Suniel Shetty rani chaterjee ticktock video
      
Advertisment