/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/09/poonam-60.jpg)
भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे सोशल मीडिया पर अपने सेक्सी और बोल्ड अवतार के चलते सुर्खियो में रहती हैं. इसके अलावा पूनम अपने सेक्सी डांस मूव्स के लिए लिए भी काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली पूनम अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर पूनम का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
इस वीडियो में पूनम बॉलीवुड सॉन्ग 'कह रहा है दिल दीवाना' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. सूट सलवार में पूनम दुबे बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. अब तक इस वीडियो को 3 हजार से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.
View this post on Instagram#shooting #time #tiktok #masti #fun #smile #life #goal #strong #positivity #around #the #world 😘❤️
A post shared by Poonam Dubey (@poonamdubeyofficial) on
बता दें कि पूनम दुबे ने चना जोर गरम, हम है लूटेरे, मोहब्बत, रंगदार कर, बहुरानी, हम है जोड़ी नंबर1 जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. भोजपूरी सिनेमा में पूनम का नाम सफल अभिनेत्रियों में गिना जाता है.