पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म 'मैंने उनको सजन चुन लिया' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

यह फिल्म पूरी तरह से अपने 'टाइटल' के अनुरूप बनी है, जिसमे दर्शकों को भोजपुरिया माटी की सुगंध मिलेगी।

यह फिल्म पूरी तरह से अपने 'टाइटल' के अनुरूप बनी है, जिसमे दर्शकों को भोजपुरिया माटी की सुगंध मिलेगी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म 'मैंने उनको सजन चुन लिया' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

'मैंने उनको सजन चुन लिया' पोस्टर (फोटो-IANS)

भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता पवन सिंह की फिल्म 'मैंने उनको सजन चुन लिया' की पहली झलकी गुरुवार को रिलीज कर दी गई। अम्बर खुशी फिल्मस एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के अंतिम दौर में है। इस फिल्म के निर्माता एस़ पी़ चौधरी, बुच्ची सिंह और अजय चौधरी हैं जबकि निर्देशक और छायांकन देवेंद्र तिवारी ने किया है। निर्माता चौधरी ने गुरुवार को कहा कि यह फिल्म पूरी तरह से अपने 'टाइटल' के अनुरूप बनी है, जिसमे दर्शकों को भोजपुरिया माटी की सुगंध मिलेगी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि बतौर निर्माता यह उनकी पहली फिल्म है लेकिन सभी कलाकारों को इस फिल्म से गहरा लगाव हो गया है, जिससे यह फिल्म और भी निखर कर सामने आई है।

और पढ़ें: भोजपुरी फिल्म 'दलदल' की शूटिंग अक्टूबर से होगी शुरू, इन कलाकारों को दिखेगा दम

निर्देशक देवेंद्र कहते है,'असल भोजपुरिया सामाजिक संस्कृति के समन्वय पर लिखी फिल्म। इस फिल्म की पटकथा हमारे दिल के करीब है, इसमें प्यार भी है, इनकार भी है और इजहार भी है।'

Source : IANS

pawan singh Bhojpuri Cinema bhojpuri film Maine Unko Sajan Chun Liya
      
Advertisment