पवन सिंह का नया गाना 'काहे रूसेलु' सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड, महज 4 दिन में मिले इतने लाख व्यूज

Kahe Ruselu Song: भोजपुरी अभिनेता पावर स्‍टार पवन सिंह का नया गाना 'काहे रुसेलु' लोगों में खूब पसंद किया जा रहा है.'काहे रुसेलु' गाना रविवार को रिलीज हुआ. अबतक इस गाने को करीब 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

Kahe Ruselu Song

Kahe Ruselu Song: प्यार मुहब्बत में रूठना और मनाना यूं तो चलता रहता है. आपने सुना भी होगा रूठे रब को मनाना जितना आसान है, उसे ज्यादा मुश्‍क‍िल है रूठे यार को मनाना.  कुछ ऐसी ही भावनाओं से भोजपुरी अभिनेता पावर स्‍टार पवन सिंह का नया गाना 'काहे रुसेलु' लोगों में खूब पसंद किया जा रहा है.'काहे रुसेलु' गाना रविवार को रिलीज हुआ. अबतक इस गाने को करीब 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisment

 21 लाख व्यूज और डेढ़ लाख लाइक

बता दें,'काहे रूसेलु' एक रोमांटिक गान है, जिसे भोजपूरी के अभिनेता पवन सिंह ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है. इस जोड़ी ने हमेशा सुरों की ऐसी सरगम लगाई है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह के साथ इशानी घोष नजर आ रही हैं. इशानी घोष साड़ी में लिपटी इस बंगाली बाला की केमिस्‍ट्री जबरदस्‍त लग रही हैं. इस गाने को करीब 21 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. इस गाने में लोग पवन सिंह और शिवानी को जोड़ी को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस गाने पर 21 लाख व्यूज के साथ लगभग डेढ़ लाख लाइक आ चुके हैं. गाने में पवन सिंह अपने आइकॉनिक स्टाइल में दिख रहे हैं. जिसको देखकर उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गाया

'काहे रुसेलु' गाने को खुद पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गाया है. गाने के बोल शुभम सिग्रीवाल ने लिखे हैं और यह गाना डीआरएस म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है. आपको बता दें, पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों का एक बड़ा नाम हैं. भोजपुरी फिल्मों को सुपरहिट बनाने के बाद अब सिंगर बॉलीवुड का भी ओर बढ़ कर रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले उनके दो गाने रिलीज हुए थे. जिसमे राज कुमार राव की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और 'स्त्री 2' में उनके गाने देखने को मिले. दोनों ही गाने सुपरहिट हुए. और इन गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

'काहे रुसेलु' गानें के लेखक

'काहे रुसेलु' गाने के गीतकार लेखक शुभम सिग्रीवाल ने लिखे हैं. जबकि इसकी संगीतमय सरगम ​​को आकाश ने कम्‍पोज किया है. वीडियो के डायरेक्‍टर संगीतकार दीपांश सिंह हैं. और कोरियोग्राफी गोल्‍डी और सन्‍नी की है.

Pawan Singh Song pawan singh songs
      
Advertisment