Video: सेज वाला सौदा हुआ फेल तो निधि झा को आया गुस्सा, पवन सिंह ने समझाकर बोला- ढिबरी में रहुए ना तेल

'ढिबरी में रहुए ना तेल' गाने को पवन सिंह ने इंदू सोनाली के साथ मिलकर गाया है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: सेज वाला सौदा हुआ फेल तो निधि झा को आया गुस्सा, पवन सिंह ने समझाकर बोला- ढिबरी में रहुए ना तेल

पवन सिंह-निधि झा (YouTube)

अपने जबरदस्त एक्टिंग और गायिकी के लिए फेमस भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पॉवर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का एक गाना इन दिनों तहलका मचा रहा है. पवन सिंह का गाना 'ढिबरी में रहुए ना तेल' यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ निधि झा (Nidhi Jha) भी हैं जिनका हॉट अंदाज और डांस इसे और भी जबरदस्त बनाता है. निधि की अदाएं किसी को भी घायल करने के लिए काफी हैं.

Advertisment

'ढिबरी में रहुए ना तेल' गाने को पवन सिंह ने इंदू सोनाली (Indu Sonali) के साथ मिलकर गाया है. क्रेक फाइटर (Crack Fighter) फिल्म के इस गाने को अब तक 35 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

अगर क्रेक फाइटर (Crack Fighter) फिल्म के बारे में बात करे तो पवन सिंह की इस फिल्म की कहानी देशभक्ति और भारतीय सीक्रेट सर्विस रॉ (RAW) के मिशन पर आधारित है. फिल्म में पवन सिंह रॉ ऑफिसर के रोल में नजर आएं हैं. जो कि अपनी पहचान छुपा कर रहता है. फिल्म में पवन सिंह ने जबरदस्त एक्शन सीन दिए हैं.

Source : News Nation Bureau

crack fighter film pawan singh song Dhibari Me Tel CRACK FIGHTER Bhojpuri Film Crack Fighter Nidhi Jha
      
Advertisment