Viral Video: 'केवड़िया का पाला सटाके' मोनालिसा के साथ रोमांस करते दिखे पवन सिंह

सरकार राज का ये सुपरहिट सॉन्ग साल 2017 का है. इस गाने को 77 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Viral Video: 'केवड़िया का पाला सटाके' मोनालिसा के साथ रोमांस करते दिखे पवन सिंह

पवन सिंह-मोनालिसा

भोजपुरी फिल्मों के पॉवर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) जब मोनालिसा (Monalisa) के साथ हो तो धमाका होना लाजिमी है. दोनों ही भोजपुरिया स्टार्स ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. पर्दे पर दोनों की जोड़ी बेहद हिट मानी जाती है. अब इस बीच दोनों का एक रोमांटिक गाना 'केवड़िया के पाला सटा के' काफी वायरल हो रहा है. इस जबरदस्त गाने में पवन और मोनालिसा की हॉट केमेस्ट्री कमाल की है जो किसी को भी नाचने पर मजबूर कर देगी.

Advertisment

सरकार राज का ये सुपरहिट सॉन्ग साल 2017 का है. इस गाने को 77 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. पवन सिंह और मोनालिसा की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि देखते ही देखते दोनों के गानों पर लाखों- करोड़ों व्यूज मिल जाते हैं,

ये भी पढ़ें: हेलमेट के प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए यूपी पुलिस ने लिया आमिर और अनुष्का का सहारा, देखें फोटो

वैसे अभी हाल ही में पवन सिंह की फिल्म क्रेक फाइटर रिलीज हुई है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता पवन सिंह और खूबसूरत अदाकारा संचिता बनर्जी की जोड़ी पहली बार 'क्रेक फाइटर' में नजर आई है.

Source : News Nation Bureau

pawan singh dance Monalisa Bhojpuri song sarkar raj Bhojpuri song Pala Satake
      
Advertisment