/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/03/mehari-38.jpg)
पवन सिंह-काजल राघवानी (YouTube)
भोजपुरी सिनेमा के पॉवरस्टार के नाम से फेमस पवन सिंह के गाने और फिल्में आते ही वायरल हो जाते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि लाखों- करोड़ों व्यूज उन्हें तुरंत मिल जाते हैं. हाल ही में उनका एक भोजपुरी गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. भोजपुरी फिल्म 'मैंने उनको चुन लिया' का सॉन्ग 'मेहरी के सुख नाही देबू' जमकर हिट्स बटोर रहा है.
इस गाने में पवन सिंह, काजल राघवानी के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की हॉट केमेस्ट्री देखने लायक है. अब तक इस गाने को 30 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. इस प्यारे से गाने को पवन सिंह ने इंदू सोनाली के साथ गाया है. इसे लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने और संगीत छोटे बाबा ने दिया है.
फिल्म 'मैंने उनको साजन चुन लिया' को निर्देशक 'देवेंद्र तिवारी' ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, काजल राघवानी , आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, प्रीति बिस्वास, अयाज़ खान, विपिन सिंह आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us