Video: 'बिन बियाहे राजा जी' गाने ने उड़ाया गरदा, पवन सिंह ने बनाया इंदु संग मूड ताजा ताजा

भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह जल्द ही 'मैंने उनको सजन चुन लिया' में नजर आएंगे. फिल्म के अब तक कई पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं.

भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह जल्द ही 'मैंने उनको सजन चुन लिया' में नजर आएंगे. फिल्म के अब तक कई पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: 'बिन बियाहे राजा जी' गाने ने उड़ाया गरदा, पवन सिंह ने बनाया इंदु संग मूड ताजा ताजा

पवन सिंह (वांटेड)

भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी गायिकी के लिए भी काफी चर्चा में रहते हैं. अब तक कई भोजपुरी गानों में अपनी गायकी का जलवा बिखेर चुके पवन सिंह का एक वीडियो सॉन्ग यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisment

इस भोजपुरी गाने में वह इंदु सोनाली के साथ नजर आ रहे हैं. जिसमें दोनों का जबरदस्त रोमांस और डांस का संगम नजर आ रहा है. 2 मिनट 16 सेकंड के इस गाने को अब तक 6 करोड़ का व्यूज मिल चुके हैं. अब तक 

बता दें कि भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह जल्द ही 'मैंने उनको सजन चुन लिया' में नजर आएंगे. फिल्म के अब तक कई पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं. फिल्‍म को देवेंद्र तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. पवन सिंह और काजल के अलावा इस फिल्‍म में प्रीती बिस्‍वास, बृजेश त्रिपाठी भी काम कर रहे हैं.

बता दें क‍ि पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा में पॉवर स्टार के नाम से भी जाने जाते हैं. एक्टिंग के अलावा सुपरस्‍टार पवन सिंह कई भोजपुरी पॉप एल्बमों में भी अपने जलवे बिखेर चुके हैं. उन्होंने 2007 की फिल्म रंगली चुनारिया तोहरे नाम से डेब्‍यू किया था.

Source : News Nation Bureau

pawan singh Indu Sonali song Bin Biyahe Raja
      
Advertisment