Advertisment

'बॉस' बनकर आए पवन सिंह, चांदनी के साथ करेंगे रोमांस

फिल्म के निर्देशक अरविंद चौबे के निर्देशन में 'मैं नागिन तू सपेरा' में काम कर चुकी चांदनी कहती हैं कि अरविंद चौबे बहुत बेहतरीन निर्देशक हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'बॉस' बनकर आए पवन सिंह, चांदनी के साथ करेंगे रोमांस
Advertisment

भोजपुरी फिल्मों की सफल अभिनेत्रियों में शामिल चांदनी सिंह आगामी फिल्म 'बॉस' में अभिनेता पवन सिंह के साथ दिखाई देंगीं. फिल्म की शूटिंग बनारस में शुरू हो गई है. फिल्म के निर्माता ने बताया कि इसमें चांदनी के अलावा नई अदाकारा आर्शिया को भी लॉन्च किया जा रहा है. पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह ने कई 'म्यूजिक विडियो' में काम किया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. पहली बार चांदनी किसी फिल्म में पवन सिंह की नायिका बनी हैं.

फिल्म अभिनेत्री चांदनी सिंह कहती हैं, "मैं जौनपुर की हूं और अपने घर के पास शूटिंग करना वाकई अच्छा लग रहा है. पवन सिंह कमाल के अभिनेता हैं और उनके साथ काम करके काफी कुछ सीखने को मिल रहा है."

View this post on Instagram

Coming soon...

A post shared by pawansingh (@singhpawan999) on

फिल्म के निर्देशक अरविंद चौबे के निर्देशन में 'मैं नागिन तू सपेरा' में काम कर चुकी चांदनी कहती हैं कि अरविंद चौबे बहुत बेहतरीन निर्देशक हैं. श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं.

बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह और चांदनी सिंह की जो़ड़ी कई बार तहलका मचा चुकी है. जौनपुर की रहने वाली चांदनी सिंह कई एलबम में भी नजर आ चुकी हैं. जिनमें 'डोली में गोली मारदेब', 'चोंए चोंए'', खोद देव ढोढ़ी पिचकारी से' काफी वायरल हुआ है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Bhojpuri Chandni singh pawan singh Film Boss
Advertisment
Advertisment
Advertisment