Viral Video: अक्षरा सिंह पर चढ़ा पवन सिंह के इश्क का खुमार, कहा-काम न करे ला दवाईया हो

पवन सिंह और अक्षरा सिंह पर फिल्माया गया गाना 'दोल्हा पाती' इंटरनेट पर छाया हुआ है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Viral Video: अक्षरा सिंह पर चढ़ा पवन सिंह के इश्क का खुमार, कहा-काम न करे ला दवाईया हो

भोजपुरी फिल्मों की बात हो और पॉवर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नाम न आए ये तो हो ही नहीं सकता. अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा गायिकी से भी लोगों के दिलों पर राज करने वाले पवन सिंह का वीडियो अक्सर यूट्यूब पर धमाल मचाता है. हाल ही में उनकी फिल्म 'धड़कन' का एक गाना काफी वायरल हो रहा है.

Advertisment

पवन सिंह और अक्षरा सिंह पर फिल्माया गया गाना 'दोल्हा पाती' इंटरनेट पर छाया हुआ है. गाने में अक्षरा और पवन सिंह की जोड़ी बेहद कमाल की है जो इस गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही है. खास बात ये है कि इस गाने को पवन सिंह ने प्रियंका सिंह के साथ गाया है.

बता दें कि फिल्म धड़कन में पवन सिंह के अलावा शिखा मिश्रा और अक्षरा सिंह भी लीड रोल में हैं. वैसे इस फिल्म को रिलीज हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन इसके गानें आज भी लोगों को काफी पसंद है.

Source : News Nation Bureau

Akshara Singh Power Star Pawan Singh pawan singh Song Dolha Patti
      
Advertisment