/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/13/pawan-singh-bol-ae-na-38.jpg)
पवन सिंह-अक्षरा सिंह (YouTube)
भोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह जब अक्षरा सिंह के साथ हों तब धमाल होना लाजिमी है. सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी से सजी फिल्में फैंस को काफी पसंद आती हैं. वहीं दोनों के फैन फॉलोवर की संख्या भी काफी ज्यादा है. जिसके कारण दोनों ही स्टार्स के गाने और फिल्में देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. हाल ही में अक्षरा-पवन का एक गाना बोल ना ए झबरी गरदा मचा रहा है.
पवन सिंह और अक्षरा के जबरदस्त डांस से भरपूर ये गाना किसी को भी झूमने पर मजबूर कर देगा. 53 लाख से भी ज्यादा बार देखे गए इस गाने को पवन सिंह ने प्रियंका सिंह के साथ गाया है. तो वहीं इसके लिरिक्स मुन्ना दूबे ने लिखे हैं.
भोजपुरी फिल्म पवन राजा का ये सॉन्ग साल 2017 का है जिसे अब भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिलहाल अभी हाल ही में पवन सिंह की फिल्म क्रेक फाइटर रिलीज हुई है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.
Source : News Nation Bureau