Video: पवन सिंह से परेशान हुईं अक्षरा तो कहा- तनी फेरे दी बलम जी करवटीया

गाने में पवन और अक्षरा की हॉट केमेस्ट्री नजर आ रही है. नीले साड़ी में अक्षरा के सेक्सी डांस मूव्स बेहद कातिलाना है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: पवन सिंह से परेशान हुईं अक्षरा तो कहा- तनी फेरे दी बलम जी करवटीया

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. भोजपुरी सिनेमा में अपनी कातिल अदाओं से लोगों को घायल करने वाली अक्षरा एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं. पवन सिंह और अक्षरा का गाना 'तनी फेरे दी बालम करवटिया' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को अब तक 43 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisment

गाने में पवन और अक्षरा की हॉट केमेस्ट्री नजर आ रही है. नीले साड़ी में अक्षरा के सेक्सी डांस मूव्स बेहद कातिलाना है. इस गाने को इंदू सोनाली ने गाया है और लिरिक्स मनोज मतलबी ने दिया है.

हाल ही में अक्षरा की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की हैं. इस तस्वीर में वह किसी पुरानी हिरोइन की तरह दिख रही हैं. वहीं उनकी इस फोटो को देखकर उनके फैंस उन्हें ड्रीम गर्ल तक भी कह रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Viral song Tani Fere Di Balam Ji Karvatiya hot song hindi news Pawan Singh And Akshara Singh
      
Advertisment