Video: पवन सिंह ने आम्रपाली से पूछा सवाल 'रात दिया बुता के क्या क्या किया'

भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह जल्द ही 'मैंने उनको सजन चुन लिया' में नजर आएंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: पवन सिंह ने आम्रपाली से पूछा सवाल 'रात दिया बुता के क्या क्या किया'

पवन सिंह-आम्रपाली दुबे

भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे (Aamrapli Dubey) अपनी जबरदस्त एक्टिंग और डांस के लिए जानी जाती हैं. यूट्यूब पर उनके गाने अक्सर धमाल मचाते रहते हैं. वैसे तो आम्रपाली सबसे ज्यादा दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ देखी जाती हैं. लेकिन इन दिनों उनकी एक फिल्म 'सत्या' का एक गाना रात दिया बुझाके यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. इस गाने ने सनसनी फैलाते हुए 20 करोड़ 10 लाख से ज्यादा के व्यूज अपने नाम किए हैं. जो कि लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पवन सिंह और आम्रपाली का डांस वीडियो काफी हॉट है.

Advertisment

बता दें क‍ि पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा में पॉवर स्टार के नाम से भी जाने जाते हैं. एक्टिंग के अलावा सुपरस्‍टार पवन सिंह कई भोजपुरी पॉप एल्बमों में भी अपने जलवे बिखेर चुके हैं. उन्होंने 2007 की फिल्म रंगली चुनारिया तोहरे नाम से डेब्‍यू किया था.

बता दें कि भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह जल्द ही 'मैंने उनको सजन चुन लिया' में नजर आएंगे. फिल्म के अब तक कई पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं. फिल्‍म को देवेंद्र तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. पवन सिंह और काजल के अलावा इस फिल्‍म में प्रीती बिस्‍वास, बृजेश त्रिपाठी भी काम कर रहे हैं.

वहीं इस साल आम्रपाली दुबे की तीन फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमें दिनेश लाल यादव के साथ 'निरहुआ चलल ससुराल', पवन सिंह के साथ 'शेर सिंह और प्रिंस सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'बिदाई' शामिल है.

Source : News Nation Bureau

Aamrapli Dubey Satya pawan singh song Raate Diya Butake
      
Advertisment